दरभंगा: जिले के बहादुरपुर के मनियारी पंचायत के मनियारी गांव में तीन दर्जन से अधिक परिवारों के राशन कार्ड होने के बावजूद भी पॉश मशीन में नॉट एक्जिस्ट दिखाया जा रहा है, इसी को लेकर गुरुवार को भाकपा(माले) के नेता कोमलकांत यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई है. इस दौरान बैठक में राशन से वंचित राशनकार्ड धारियों में व्यापक आक्रोश व्यक्त किया है.
नीतीश-मोदी के राज में तबाह हो रहे गरीब
वहीं, बैठक में राशन से वंचित लोगों ने कहा कि नीतीश-मोदी राज में दलित और गरीबों को तबाह किया जा रहा है और इस लॉकडाउन और बाढ़ में भी हम लोगों को आब राशन से वंचित कर दिया गया है. इस अवसर पर भाकपा(माले) राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि अगर जल्द ही राशन कार्ड धारियों को राशन देने की व्यवस्था नहीं हुई तो सदर एसडीओ के समक्ष राशन से वंचित राशनकार्ड धारी आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे.
इन-इन लोगों ने की बैठक में शिरकत
बैठक में कैलाश पासवान, रामकुमार यादव, रामू राम, गंगा यादव, मनोज यादव, प्रदीप सहनी, विकास यादव, कैलू यादव, संगीता देवी, मीना देवी आदि ने शिरकत कि है.