दरभंगाः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. सभी प्रवासी बताए जा रहे हैं. जो क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 93 से बढ़कर 111 हो गई.
12 मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव
वहीं, दूसरी तरफ एक राहत भरी खबर भी है. डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत 12 मरीजों को जांच रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई. जिसके बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. इस दौरान ताली बचाकर सभी को विदाई दी गई. स्वस्थ हुए मरीजों को प्रमाण पत्र दिया गया और एंबुलेंस से उन्हें उसके घरों तक पहुंचाया गया. सभी को फिलहाल 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहना होगा.
जिले में 51 एक्टिव केस
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी स्वस्थ हुए मरीजों के साथ-साथ उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 60 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है. फिलहाल यहां 51 एक्टिव केस हैं. जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.