दरभंगा: सरकार भले ही देश भर में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं होने की बात कह रही है. लेकिन दरभंगा में गुरुवार से कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण जिले भर में टीकाकरण का काम नहीं हुआ. वहीं प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की दीवारों पर नोटिस चिपका दिया गया. इसमें लिखा है कि वैक्सीन नहीं होने के कारण टीकाकरण नहीं होगा. इसके चलते लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें...कोरोना के डर से सहमे लोग, 45 से अधिक उम्र के लोगों ने लगवाया टीका
दूर-दराज से पहुंचे लोगों में दिखी निराशा
वहीं, टिका लेने डीएमसीएच पहुंचे लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे निराश होकर लौटने लगे. कुछ लोग टीकाकरण होने की उम्मीद में इंतजार करते दिखाई दिए. उनका कहना था कि काफी उम्मीद लेकर अस्पताल आये थे. लेकिन टीका समाप्त होने के कारण उन्हें टीका नहीं लगा. अब जब वैक्सीन आएगा तब फिर आयेंगे.
ये भी पढ़ें...नालंदा सदर अस्पताल के कूड़े में मिली कोरना वैक्सीन
वैक्सीन पहुंचते ही टीकाकरण का काम होगा शुरू
दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन ने वैक्सीन समाप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि आज वैक्सिनेशन का काम नहीं हुआ है. जैसे ही वैक्सीन दरभंगा पहुंच जाएगी, टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले तकरीबन एक लाख साठ हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं, उन्होंने कोरोना वैक्सीन जल्द मिलने की उम्मीद जतायी.