दरभंगा: भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आम नागरिक जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष पूर्ण हो रही है उनको वैक्सीनेशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के वैसे नागरिक जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है, को भी कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया.
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में बार बालाओं के ठुमके से मचा बवाल
कोरोना का टीकाकरण
इस क्रम में पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों और उनके द्वारा प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य संस्थान में लाए गए योग्य लाभार्थियों को जिनकी उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो रही है या उससे अधिक है वैसे व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया.
150 लोगों को दिया गया वैक्सीन
60 वर्ष के या उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया. जिसके तहत हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ उप स्वास्थ्य केंद्र में लगभग डेढ़ सौ वैसे योग्य व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया.