दरभंगा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी में कोविड-19 का टीका दिया गया. वहीं एमओआईसी डॉ. निर्मल कुमार लाल ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जितने लोगों का नाम लिस्ट में आता है, सभी लोगों को मैसेज के द्वारा सूचना दी जाती है और जिस दिन टीकाकरण होना होता है, उस दिन सीएचसी की तरफ से फोन कर बुलाया जाता है.
"टीकाकरण को लेकर हम सभी डॉक्टर पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं. सभी स्तर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आज मैं भी टीका लिया हूं. बिल्कुल ठीक हूं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं लग रहा है तो, लोगों को आकर टीकाकरण करवाना चाहिए"- डॉ. निर्मल कुमार लाल, एमओआईसी
ये भी पढे़ं: सहरसा: CSP संचालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
फ्रंटलाइन वर्कर को टीका
इसी क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राखी कुमारी से मिलकर आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है. ताकि सभी फ्रंटलाइन वर्कर को टीका मिल जाए.