ETV Bharat / state

दरभंगा: DMCH के प्रभारी अधीक्षक सहित 135 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव - कोरोना संक्रमण का आकड़ा

पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को 135 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1575 के पार पहुंच गया है.

135 people found Corona positive
135 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव 
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:47 PM IST

दरभंगा: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, गुरुवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सहित 135 लोग पॉजिटिव मिले हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या ने जिलावासियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

सर्वाधिक 135 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 1440 से बढ़कर 1575 हो गई है. इसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग से 18, रैपिड एंटिजन किट से जांच में 9 और विभिन्न पीएचसी में की गई. जांच में रिकार्ड 108 रिपोर्ट शामिल है.

2 दर्जन से अधिक चिकित्सक हो चुके हैं संक्रमित
वहीं, डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. मणिभुषण शर्मा, गायनी विभाग की महिला चिकित्सक, मेडिसीन आइसीयू की 3 नर्स और सफाई कर्मी कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले. अस्पताल प्रशासन के अनुसार प्रभारी अधीक्षक की तबियत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. जिसके बाद उन्होंने रैपिड एंटिजन से कोरोना जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. जिसके बाद प्रभारी अधीक्षक होम क्वॉरंटाइन में चले गये. जानकारी के मुताबिक अभी तक दो अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद और डॉ. मणिभुषण शर्मा कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. वहीं, दो दर्जन से अधिक चिकित्सक भी संक्रमित हो चुके हैं.

1 से 13 अगस्त तक कुल 755 लोग मिले संक्रमित
बता दें कि कोरोना जांच में संक्रमितों का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस महीने 1 से 13 अगस्त तक कुल 755 लोग संक्रमित हुये हैं. इसमें से सात बार संक्रमितों का आकड़ा 50 से अधिक रहा. अब तक का कुल डिस्चार्ज 1004 और एक्टिव केस 560 बताया गया है. जबकि विभाग ने 11 लोगों की कोरोना से मौत होने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले में कोरोना सैंपल की जांच मे बढ़ोतरी हुई है. इस कारण कोरोना संक्रमितों के आकड़ा मे बढ़ोतरी हुई है.

दरभंगा: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, गुरुवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सहित 135 लोग पॉजिटिव मिले हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या ने जिलावासियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

सर्वाधिक 135 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 1440 से बढ़कर 1575 हो गई है. इसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग से 18, रैपिड एंटिजन किट से जांच में 9 और विभिन्न पीएचसी में की गई. जांच में रिकार्ड 108 रिपोर्ट शामिल है.

2 दर्जन से अधिक चिकित्सक हो चुके हैं संक्रमित
वहीं, डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. मणिभुषण शर्मा, गायनी विभाग की महिला चिकित्सक, मेडिसीन आइसीयू की 3 नर्स और सफाई कर्मी कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले. अस्पताल प्रशासन के अनुसार प्रभारी अधीक्षक की तबियत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. जिसके बाद उन्होंने रैपिड एंटिजन से कोरोना जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. जिसके बाद प्रभारी अधीक्षक होम क्वॉरंटाइन में चले गये. जानकारी के मुताबिक अभी तक दो अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद और डॉ. मणिभुषण शर्मा कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. वहीं, दो दर्जन से अधिक चिकित्सक भी संक्रमित हो चुके हैं.

1 से 13 अगस्त तक कुल 755 लोग मिले संक्रमित
बता दें कि कोरोना जांच में संक्रमितों का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस महीने 1 से 13 अगस्त तक कुल 755 लोग संक्रमित हुये हैं. इसमें से सात बार संक्रमितों का आकड़ा 50 से अधिक रहा. अब तक का कुल डिस्चार्ज 1004 और एक्टिव केस 560 बताया गया है. जबकि विभाग ने 11 लोगों की कोरोना से मौत होने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले में कोरोना सैंपल की जांच मे बढ़ोतरी हुई है. इस कारण कोरोना संक्रमितों के आकड़ा मे बढ़ोतरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.