दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. सभी में जागरूकता लाने के लिए दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखंडों में कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया. डीएम डॉ. त्यागराजन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया.
ये भी पढ़ें- बिहार को आज मिलेगी कोरोना वैक्सीन की नौ लाख डोज, बोले प्रधान सचिव- राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं
'कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन, जिसमें मास्क पहन कर ही घर से निकले. अनावश्यक घर से बाहर न निकलने और सामाजिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन करें. वहीं, लोगों को ऑडियो रथ के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. सभी जागरूकता रथों में कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का ऑडियो लगा हुआ है.'- डॉ. त्यागराजन, डीएम
टीकाकरण कराने की अपील
डीएम ने कहा कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी रथ चलाया जा रहा है. 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. प्रचार रथ के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाए. साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराया जाए.