ETV Bharat / state

कोरोना से मौत के बाद पूरा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, डोर-टू-डोर होगी स्क्रीनिंग

पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. वहीं, बिहार के दरभंगा में कोरोना से एक युवक की मौत होने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया.

कोरोना से युवक की मौत
कोरोना से युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:16 PM IST

दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ पंचायत अंतर्गत एक गांव में कोरोना के संदिग्ध युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने कोरोना जांच कराने की मांग की थी. जिसके बाद स्थानीय मुखिया के प्रयास के बाद जब सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है. आनन-फानन में पूरे गांव को सैनिटाइज करते हुए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने की प्रक्रिया चालू हो गई है.
कोरोना से युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक युवक 2 जून को दिल्ली से दरभंगा आया था. युवक के अंदर रास्ते से ही कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. युवक पहले तो अपने घर सिंघवारा प्रखंड क्षेत्र में गया. जहां समुचित इलाज की व्यवस्था न होने की वजह से युवक की पत्नी उसे लेकर हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र आपने मायके आ गई. जहां उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. उचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया.

darbhanga
डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की शुरुआत

डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू
मुखिया राजीव चौधरी ने बताया कि जैसे ही पता चला कि युवक दिल्ली से आया है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है. तुरंत इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आर पी चौधरी को दी गई. वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद इसकी जानकारी प्रखंड विकास अधिकारी हनुमाननगर को दी गई. वहां से भी पहल नहीं की गई. बहरहाल उसके परिजनों और उसके संपर्क में आए बीस लोगों को तुरंत डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराने की मांग की गई है.

दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ पंचायत अंतर्गत एक गांव में कोरोना के संदिग्ध युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने कोरोना जांच कराने की मांग की थी. जिसके बाद स्थानीय मुखिया के प्रयास के बाद जब सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है. आनन-फानन में पूरे गांव को सैनिटाइज करते हुए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने की प्रक्रिया चालू हो गई है.
कोरोना से युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक युवक 2 जून को दिल्ली से दरभंगा आया था. युवक के अंदर रास्ते से ही कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. युवक पहले तो अपने घर सिंघवारा प्रखंड क्षेत्र में गया. जहां समुचित इलाज की व्यवस्था न होने की वजह से युवक की पत्नी उसे लेकर हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र आपने मायके आ गई. जहां उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. उचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया.

darbhanga
डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की शुरुआत

डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू
मुखिया राजीव चौधरी ने बताया कि जैसे ही पता चला कि युवक दिल्ली से आया है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है. तुरंत इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आर पी चौधरी को दी गई. वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद इसकी जानकारी प्रखंड विकास अधिकारी हनुमाननगर को दी गई. वहां से भी पहल नहीं की गई. बहरहाल उसके परिजनों और उसके संपर्क में आए बीस लोगों को तुरंत डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.