दरभंगा: बिहार के 6 विश्वविद्यालयों में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. इन 6 विश्वविद्यालयों में ललित नारायण मिथिला विवि में भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनना था. जिसका निर्माण कार्य भी बंद हो गया है.
LNMU में बन रहा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य रुका राजभवन में उठा सवालतकरीबन 80 लाख की लागत से बन रहा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप नहीं बन रहा था. इस सवाल को ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति ने राजभवन में उठाया. जिसके बाद राज्यपाल ने बिहार सरकार को सही ढंग से निर्माण का आदेश दिया था. बिहार सरकार ने मामले की जांच होने तक निर्माण कार्य को रोक दिया है.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य रुका खेल पदाधिकारी ने बतायाएलएनएमयू के खेल पदाधिकारी डॉ.अजय नाथ झा ने बताया कि ठेकेदार ने कॉम्पलेक्स के बैडमिंटन कोट की ऊंचाई 24 फुट रखी थी. जबकि मानक 30 फुट है. उन्होंने कहा कि विवि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. अगर भवन मानक के अनुरुप नहीं होगा तो भवन का होना बेकार है. राजभवन के आदेश पर राज्य सरकार ने जांच के लिए इंजीनियरों की एक टीम भेजी थी. जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाया गया है. उसके बाद इस पर रोक लगा दी गयी है. कॉम्पलेक्स सभी छह विवि में इसी नक्शे के अनुसार बन रहा था. इसलिए सभी जगह निर्माण पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण सरकारी एजेंसी बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम के माध्यम से कराया जा रहा था. कॉम्पलेक्स का शिलान्यास इसी साल मार्च में हुआ था. इसका काम तकरीबन पूरा हो चुका था. इस रोक के बाद अब नए सिरे से इसके निर्माण का निर्देश दिया गया है.