दरभंगा: महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा देशभक्त बताने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्ष के नेताओं ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की कड़ी निंदा की है. इसी क्रम में जिले के लहेरियासराय टावर पर युवा कांग्रेसियों ने अमित शाह और प्रज्ञा ठाकुर का पुलता दहन किया और जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस के नेता बीजेपी से प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर इससे पहले भी इस तरह का बयान दे चुकी हैं. बीजेपी की दोहरी नीति के चलते उन्हें रक्षा समिति के सदस्य पद पर मनोनीत किया जाता है.
ये भी पढ़ें- रिसेप्शन पार्टी में जा रहे युवकों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत
प्रज्ञा ठाकुर को बर्खास्त करने की मांग
राहुल कुमार ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हेमंत करकरे जिन्हें शहीद का दर्जा मिला था, उनके बारे में भी इन्होंने अपशब्द बोला था. राहुल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने उस आदमी को पार्लियामेंट का सदस्य बना दिया गया, जो आदमी ना तो संविधान को मानता है, ना ही बापू को मानता है और ना ही शहीद को मानता है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रज्ञा ठाकुर को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक युवा कांग्रेस लगातार आंदोलन करेगी.