ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने निकाला अर्थी जुलूस - प्रधानमंत्री तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

दरभंगा में युवा कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री का अर्थी जुलूस भी निकाला.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने निकाला अर्थी जुलूस.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने निकाला अर्थी जुलूस.
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:12 PM IST

दरभंगा: देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ रविवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का अर्थी जुलूस निकाला गया.

डीजल-पेट्रोल की कीमतों को वापस लेने की मांग
अर्थी जुलूस बलभद्रपुर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. यहां युवा कांग्रेसियों ने सरकार से डीजल-पेट्रोल की कीमतों को वापस लेने की मांग की.

वसूली जा रही है अधिक कीमत
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार झा ने कहा कि सरकार के सभी मंत्री जब विपक्ष में थे, तो 60 रुपया पर बवाल काटते थे. अभी कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है और जनता से सबसे ज्यादा वसूला जा रहा है. अब उनलोगों को शर्म नहीं आती है. मोदी के शासनकाल में डीजल की कीमत पेट्रोल से आगे निकल गई है. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में लॉकडाउन के समय में गिरती अर्थव्यवस्था के कारण लोग बेरोजगारी और तंगी का दंश झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाना कहीं से भी उचित नहीं है.

70 साल में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
राहुल कुमार झा ने कहा कि पिछले कई दशकों में सबसे सस्ते दर पर कच्चा तेल उपलब्ध होने के बावजूद भी पेट्रोल और डीजल के दरों में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि की जा रही है. भाजपा सरकार द्वारा लोगों का शोषण कर पैसे की उगाही की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि 70 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि डीजल पेट्रोल से आगे निकल जाए. यह सरकार किसानों और आम जनता का शोषण करने की काम कर रही है.

दरभंगा: देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ रविवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का अर्थी जुलूस निकाला गया.

डीजल-पेट्रोल की कीमतों को वापस लेने की मांग
अर्थी जुलूस बलभद्रपुर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. यहां युवा कांग्रेसियों ने सरकार से डीजल-पेट्रोल की कीमतों को वापस लेने की मांग की.

वसूली जा रही है अधिक कीमत
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार झा ने कहा कि सरकार के सभी मंत्री जब विपक्ष में थे, तो 60 रुपया पर बवाल काटते थे. अभी कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है और जनता से सबसे ज्यादा वसूला जा रहा है. अब उनलोगों को शर्म नहीं आती है. मोदी के शासनकाल में डीजल की कीमत पेट्रोल से आगे निकल गई है. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में लॉकडाउन के समय में गिरती अर्थव्यवस्था के कारण लोग बेरोजगारी और तंगी का दंश झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाना कहीं से भी उचित नहीं है.

70 साल में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
राहुल कुमार झा ने कहा कि पिछले कई दशकों में सबसे सस्ते दर पर कच्चा तेल उपलब्ध होने के बावजूद भी पेट्रोल और डीजल के दरों में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि की जा रही है. भाजपा सरकार द्वारा लोगों का शोषण कर पैसे की उगाही की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि 70 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि डीजल पेट्रोल से आगे निकल जाए. यह सरकार किसानों और आम जनता का शोषण करने की काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.