दरभंगा: राज्य के महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि कोर्ट के फैसले के बावजूद हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने एलएनएमयू का घेराव किया है.
गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट ने भी बकाया वेतन का जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है. लेकिन अभी तक भुगतान होना बाकी है. इससे नाराज कर्मचारियों ने ललित नारायण मिथिला विवि में प्रदर्शन किया. और वीसी समेत सभी पदाधिकारियों के कार्यालयों का भी घेराव किया. साथ ही कर्मियों ने परीक्षा विभाग को बंद करा दिया. इसकी वजह से पूरे दिन विवि में कामकाज ठप रहा.
कोर्ट के आदेश की हो रही अनदेखी
वहीं, महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार का रवैया सुस्त है. अभी तक कर्मियों के बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. यहां तक कि वर्ष 2014 में विवि के खिलाफ कोर्ट ने अवमाननावाद का आदेश भी दे दिया है, फिर भी विवि भुगतान नहीं कर रहा है.
करीब 43 कॉलेजों के कर्मी हैं प्रभावित
बकाया भुगतान की वजह से चार जिलों के 43 कॉलेजों के करीब तीन हजार से ज्यादा कर्मी प्रभावित हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर विवि इनके बकाए का भुगतान नहीं करता है, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे और विवि के कामकाज को बाधित करेंगे.