ETV Bharat / state

बकाया भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारी महासंघ ने किया LNMU का घेराव - college staff federation.

चार जिलों के करीब तीन हजार से ज्यादा कर्मीयों का भुगतान बाकी है. वर्ष 2014 में विवि के खिलाफ कोर्ट ने अवमाननावाद का आदेश भी दे दिया है, फिर भी विवि भुगतान नहीं कर रहा है.

धरने पर बैठे कर्मी
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:32 PM IST

दरभंगा: राज्य के महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि कोर्ट के फैसले के बावजूद हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने एलएनएमयू का घेराव किया है.

गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट ने भी बकाया वेतन का जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है. लेकिन अभी तक भुगतान होना बाकी है. इससे नाराज कर्मचारियों ने ललित नारायण मिथिला विवि में प्रदर्शन किया. और वीसी समेत सभी पदाधिकारियों के कार्यालयों का भी घेराव किया. साथ ही कर्मियों ने परीक्षा विभाग को बंद करा दिया. इसकी वजह से पूरे दिन विवि में कामकाज ठप रहा.

दरभंगा
कॉलेज बंद कराते प्रदर्शन कर्मी

कोर्ट के आदेश की हो रही अनदेखी
वहीं, महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार का रवैया सुस्त है. अभी तक कर्मियों के बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. यहां तक कि वर्ष 2014 में विवि के खिलाफ कोर्ट ने अवमाननावाद का आदेश भी दे दिया है, फिर भी विवि भुगतान नहीं कर रहा है.

मीडिया से बातचीत करते महामंत्री विनय कुमार झा

करीब 43 कॉलेजों के कर्मी हैं प्रभावित
बकाया भुगतान की वजह से चार जिलों के 43 कॉलेजों के करीब तीन हजार से ज्यादा कर्मी प्रभावित हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर विवि इनके बकाए का भुगतान नहीं करता है, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे और विवि के कामकाज को बाधित करेंगे.

दरभंगा: राज्य के महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि कोर्ट के फैसले के बावजूद हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने एलएनएमयू का घेराव किया है.

गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट ने भी बकाया वेतन का जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है. लेकिन अभी तक भुगतान होना बाकी है. इससे नाराज कर्मचारियों ने ललित नारायण मिथिला विवि में प्रदर्शन किया. और वीसी समेत सभी पदाधिकारियों के कार्यालयों का भी घेराव किया. साथ ही कर्मियों ने परीक्षा विभाग को बंद करा दिया. इसकी वजह से पूरे दिन विवि में कामकाज ठप रहा.

दरभंगा
कॉलेज बंद कराते प्रदर्शन कर्मी

कोर्ट के आदेश की हो रही अनदेखी
वहीं, महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार का रवैया सुस्त है. अभी तक कर्मियों के बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. यहां तक कि वर्ष 2014 में विवि के खिलाफ कोर्ट ने अवमाननावाद का आदेश भी दे दिया है, फिर भी विवि भुगतान नहीं कर रहा है.

मीडिया से बातचीत करते महामंत्री विनय कुमार झा

करीब 43 कॉलेजों के कर्मी हैं प्रभावित
बकाया भुगतान की वजह से चार जिलों के 43 कॉलेजों के करीब तीन हजार से ज्यादा कर्मी प्रभावित हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर विवि इनके बकाए का भुगतान नहीं करता है, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे और विवि के कामकाज को बाधित करेंगे.

Intro:दरभंगा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को ललित नारायण मिथिला विवि में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने वीसी समेत सभी पदाधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया। कर्मियों ने परीक्षा विभाग को बंद करा दिया। इसकी वजह से विवि में कामकाज ठप रहा।


Body:बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि पटना हइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार ने कर्मियों के बकाये का भुगतान नहीं किया है। यहां तक कि वर्ष 2014 में विवि के खिलाफ कोर्ट ने अवमाननावाद का आदेश भी दे दिया है, फिर भी विवि भुगतान नहीं कर रहा है।


Conclusion:उन्होंने कहा कि इससे विवि के चार जिलों के 43 कॉलेजों के तीन हज़ार से ज़्यादा कर्मी प्रभावित हुए हैं। अगर विवि उनके बकाए का भुगतान नहीं करता है तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे और विवि का कामकाज बाधित करेंगे।

बाइट 1- विनय कुमार झा, महामंत्री, विवि महाविद्यालय कर्मचारी संघ

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.