दरभंगा: जिले में घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, जिसके कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलते हैं और काम होने के बाद तुरंत लौट जाते हैं. ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाकर खानेवाले गरीब लोगों को हो रही है. जिला प्रशासन ने गरीबों का दर्द समझते हुए ज्यादा से ज्यादा अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
लगातार बढ़ रही ठंढ से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही ट्रेन के रफ्तार पर भी असर पड़ा है. खास कर ऐसे मौसम में सड़क पर काम करने वाले कामगारों की स्थिति ज्यादा खराब है. उनकी मानें तो प्रशासन की तरफ से जो अलाव की व्यवस्था की गई है वह 'ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन' साबित हो रही है. क्योंकि जितनी लकड़ी प्रशासन द्वारा दी जाती है वह आधे से एक घंटे के अंदर ही खत्म हो जाती है. इसके बाद हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ठंढ़ से बचने के लिए बरतें सावधानी
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा "जिले में बढ़ते ठंड को देखते हुए शुक्रवार शाम से अलाव स्थलों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. अभी तक पांच हजार कम्बलों का वितरण किया गया है. शहर के सभी जगह रैन बसेरा को अधिक सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है. ठंढ़ से बचने के लिए सभी लोग सावधानी बरतें. समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पेज और सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से भी ठंढ को लेकर सावधानी के दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं. इसका सभी लोग अवश्य पालन करें."
यह भी पढ़ें- दरभंगा में 'तांडव' के खिलाफ सड़क पर उतरी करणी सेना, सैफ अली खान का पुतला फूंका