ETV Bharat / state

दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर सीएम नीतीश ने की उच्च स्तरीय बैठक, सेवा विस्तार पर हुई चर्चा

दरभंगा ह​वाई अड्डा पर सेवा विस्तार, सुरक्षा और भूमि के अधिग्रहण को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की है. इस बैठक में जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद रहे.

Darbhanga
उच्च स्तरीय बैठक
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 8:18 AM IST

दरभंगा: दरभंगा हवाई अड्डा के विकास एवं विस्तार को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की है. इस बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा, इसके विस्तार को लेकर भूमि के अधिग्रहण और हवाई सेवा को और विस्तार देने जैसे मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. बैठक में सीएम के संग जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी तथा दरभंगा से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, मिथिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम और दरभंगा हवाई अड्डा के निदेशक बिपलव कुमार मंडल वर्चुअल तरीके से जुड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा एयरपोर्ट के विकास को लेकर CM नीतीश ने की बैठक

हवाई अड्डा की सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण पर हुई चर्चा
बैठक को लेकर समाने आई जानकारी के अनुसार हवाई अड्डा की सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण एवं हवाई सेवा में विस्तार लाने को लेकर चर्चा की गई. सीएम नीतीश ने दरभंगा हवाई अड्डा की चारदीवारी की ऊंचाई को और बढ़ाने का भी निर्देश बैठक के दौरान दिया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हवाई अड्डा के नामकरण को लेकर बिहार सरकार ने प्रस्ताव पारित करा कर केन्द्रीय विमानन मंत्रालय को भेज दिया है.

Darbhanga
उच्च स्तरीय बैठक

उन्होंने भूमि अधिग्रहण तथा हवाई अड्डा के विस्तारिकरण के पूर्व प्रस्तावित डिजाइन एवं कार्य योजना पर रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय वायु सेना की सहमती लेने का भी निर्देश ​मंत्री और अधिकारियों को दिया है. वहीं बैठक में दरभंगा के जिलाधिकरी डॉ. त्यागराजन ने 54 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया है.

सेवा का होगा विस्तार
बैठक में उपस्थित जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि दरभंगा से उड़ान भरनेवाली फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

'दरभंगा में यात्रियों की संख्या काफी है. ऐसे में हवाई अड्डे को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां वर्तमान में एक ही एयर लाइन्स सेवा दे रही है. यहां हवाई जहाजों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए. इसी को लेकर अन्य एयर लाइन्स को भी आमंत्रित किया जाएगा.' संजय कुमार झा,मंत्री,जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग

दरभंगा: दरभंगा हवाई अड्डा के विकास एवं विस्तार को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की है. इस बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा, इसके विस्तार को लेकर भूमि के अधिग्रहण और हवाई सेवा को और विस्तार देने जैसे मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. बैठक में सीएम के संग जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी तथा दरभंगा से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, मिथिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम और दरभंगा हवाई अड्डा के निदेशक बिपलव कुमार मंडल वर्चुअल तरीके से जुड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा एयरपोर्ट के विकास को लेकर CM नीतीश ने की बैठक

हवाई अड्डा की सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण पर हुई चर्चा
बैठक को लेकर समाने आई जानकारी के अनुसार हवाई अड्डा की सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण एवं हवाई सेवा में विस्तार लाने को लेकर चर्चा की गई. सीएम नीतीश ने दरभंगा हवाई अड्डा की चारदीवारी की ऊंचाई को और बढ़ाने का भी निर्देश बैठक के दौरान दिया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हवाई अड्डा के नामकरण को लेकर बिहार सरकार ने प्रस्ताव पारित करा कर केन्द्रीय विमानन मंत्रालय को भेज दिया है.

Darbhanga
उच्च स्तरीय बैठक

उन्होंने भूमि अधिग्रहण तथा हवाई अड्डा के विस्तारिकरण के पूर्व प्रस्तावित डिजाइन एवं कार्य योजना पर रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय वायु सेना की सहमती लेने का भी निर्देश ​मंत्री और अधिकारियों को दिया है. वहीं बैठक में दरभंगा के जिलाधिकरी डॉ. त्यागराजन ने 54 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया है.

सेवा का होगा विस्तार
बैठक में उपस्थित जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि दरभंगा से उड़ान भरनेवाली फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

'दरभंगा में यात्रियों की संख्या काफी है. ऐसे में हवाई अड्डे को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां वर्तमान में एक ही एयर लाइन्स सेवा दे रही है. यहां हवाई जहाजों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए. इसी को लेकर अन्य एयर लाइन्स को भी आमंत्रित किया जाएगा.' संजय कुमार झा,मंत्री,जल संसाधन विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.