ETV Bharat / state

दरभंगा: CM ने प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 21 दिनों तक रहने के दिए निर्देश

प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के पर सुविधाओं की व्यवस्था के लिए सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. साथ ही अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाओं में कमी नहीं होने के आदेश दिए.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:30 AM IST

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारी और वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि इस बैठक दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. जिन्हे रेलवे स्टेशन से उन्हें बस के जरिए उनके गृह प्रखण्ड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. इसीलिए सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर को मॉडल सेंटर के रूप में विकसित की जानी चाहिए, ताकि वहां ठहराए गए लोंगो के दिल में प्रशासन के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो.

दरभंगा
सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए की बैठक

बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रखण्ड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले सभी लोगों को कम से कम 21 दिनों तक रहना है. जिन्हें सरकारी स्तर पर सारी सुविधाओं के साथ 3 टाइम भोजन उपलब्ध करावाई जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिले के सभी राशन कार्डधारियों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न और एक-एक हजार रुपये का भुगतान किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है की कुछ पीडीएस डीलरों लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज की आपूर्त्ति कर रहे हैं. ऐसे डीलरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

दरभंगा
सीएम के साथ बैठक करते जिला के अधिकारी

18 प्रखण्ड के मुख्यालयों में बनाया गया 57 क्वॉरेंटाइन सेन्टर

इस समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखण्ड मुख्यालयों में 57 क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाए गए है. सेंटरों पर आपदा प्रबंधन विभाग के एसओपी के तहत सभी सुविधाएं बहाल कर दी गई है. इन क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में 10,780 लोगों को ठहराया जा सकता है. सभी क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पर्याप्त संख्या में शौचालय और नहाने की व्यवस्था की गई है. वहीं, प्रत्येक कमरे में सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करते हुए 3-4 लोगों को ही ठहराया जायेगा. सभी लोगों के लिए अलग-अलग गद्दे, चादर, मच्छरदानी और अंगवस्त्र की व्यवस्था की गई है.

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारी और वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि इस बैठक दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. जिन्हे रेलवे स्टेशन से उन्हें बस के जरिए उनके गृह प्रखण्ड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. इसीलिए सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर को मॉडल सेंटर के रूप में विकसित की जानी चाहिए, ताकि वहां ठहराए गए लोंगो के दिल में प्रशासन के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो.

दरभंगा
सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए की बैठक

बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रखण्ड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले सभी लोगों को कम से कम 21 दिनों तक रहना है. जिन्हें सरकारी स्तर पर सारी सुविधाओं के साथ 3 टाइम भोजन उपलब्ध करावाई जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिले के सभी राशन कार्डधारियों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न और एक-एक हजार रुपये का भुगतान किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है की कुछ पीडीएस डीलरों लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज की आपूर्त्ति कर रहे हैं. ऐसे डीलरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

दरभंगा
सीएम के साथ बैठक करते जिला के अधिकारी

18 प्रखण्ड के मुख्यालयों में बनाया गया 57 क्वॉरेंटाइन सेन्टर

इस समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखण्ड मुख्यालयों में 57 क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाए गए है. सेंटरों पर आपदा प्रबंधन विभाग के एसओपी के तहत सभी सुविधाएं बहाल कर दी गई है. इन क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में 10,780 लोगों को ठहराया जा सकता है. सभी क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पर्याप्त संख्या में शौचालय और नहाने की व्यवस्था की गई है. वहीं, प्रत्येक कमरे में सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करते हुए 3-4 लोगों को ही ठहराया जायेगा. सभी लोगों के लिए अलग-अलग गद्दे, चादर, मच्छरदानी और अंगवस्त्र की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.