दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीएम कॉलेज ने कवि कोकिल विद्यापति की जन्मस्थली मधुबनी जिले के बिस्फी गांव को गोद लिया है. कॉलेज की टीम गांव में विद्यापति की स्मृति से जुड़ी चीजें को संजोएगी और वहां संगीत और सांस्कृतिक परंपराओं को पुनर्जीवित करने का काम करेगी. कॉलेज की इस योजना से वहां के छात्रों में भी काफी खुशी है.
स्मृतियों को संजोने की बनाई गई योजना
सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ झा ने बताया कि कॉलेज ने विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी गांव को गोद लेकर उनकी स्मृतियों को संजोने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि उनके छात्रों और एनएसएस की टीम वहां जाएगी. वे लोग बिस्फी में एक पुस्तकालय की स्थापना करेंगे.
प्रधानाचार्य ने बताया कि वहां के विकास के लिए डीएम और कमिश्नर के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यापति से जुड़ी धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.
प्रधानाचार्य के फैसले से उत्साहित हैं छात्र
वहीं, कॉलेज के एक छात्र जयप्रकाश कुमार साह ने कहा कि प्रधानाचार्य की विद्यापति के गांव बिस्फी को गोद लेने की घोषणा से वे लोग काफी उत्साहित हैं. छात्र ने कहा कि वे बिस्फी जाएंगे और वहां के लोगों को विद्यापति की धरोहरों के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य के निर्देशन में बिस्फी के विकास के लिए वे लोग मिलकर काम करेंगे.