दरभंगाः बिहार विधानसभा का आगामी चुनाव संचार क्रांति के दम पर लड़ा जाएगा. देश के सबसे कम साक्षरता दर वाले इस राज्य में देश में अपने तरह की पहली चुनाव क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल जनसंवाद रैली का आयोजन किया था. वहीं सोमवार से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 दिनों के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके तहत जेडीयू अध्यक्ष, दरभंगा के कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे. इस वर्चुअल बैठक में दरभंगा जिले के करीब 10 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं और करीब ढाई लाख आम लोगों के जुड़ने का दावा जदयू ने किया है. ईटीवी भारत संवाददाता ने इस वर्चुअल बैठक में कार्यकर्ताओं के नजरिये से सीएम के चुनावी संदेश को समझने की कोशिश की.
वर्चुअल मोड में होगा चुनाव प्रचार अभियान
बैठक में नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी से निपटने की सरकार की कोशिशों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने 15 साल के जंगलराज बनाम 15 साल के सुशासन की चर्चा की. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि की चर्चा करते हुए राजद के 15 साल के शासन से इसकी तुलना की. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये रही कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुअल मोड में चुनाव प्रचार अभियान में उतर जाने का साफ संदेश दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए से सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार
इस बैठक में शामिल जदयू जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी ने कहा कि दरभंगा के लोग बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को ही देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बिहार भले जी साक्षरता में कम हो. लेकिन कार्यकर्ता मोबाइल और सोशल मीडिया का प्रयोग बखूबी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव प्रचार वर्चुअल मोड में ही होगा.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन के ऊपर हो रही फिजूलखर्ची को बंद करने का दिया निर्देश
'15 साल के सुशासन को ले जाएंगे जनता के बीच'
विनय कुमार चौधरी ने कहा कि वे 15 साल के जंगलराज बनाम 15 साल के सुशासन को जनता के बीच लेकर जाएंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 साल पहले लालू-राबड़ी राज में महज 74 हजार लड़कियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. लेकिन इस साल 9 लाख लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं, यही 15 साल बनाम 15 साल के शासन का फर्क है.
'नीतीश सरकार की हैं अनगिनत उपलब्धियां'
वहीं, बैठक में शामिल जदयू कार्यकर्ता एजाज अख्तर खान ने कहा कि जिले के कार्यकर्ता बूथ लेवल पर सक्रिय हैं. वे घर-घर जाकर लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों को रख रहे हैं. आज कोरोना है और इसी बीच में प्रचार करना है. इसलिए गांव-गांव में सोशल मीडिया का बखूबी प्रयोग हो रहा है.
एक अन्य कार्यकर्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि नीतीश सरकार की अनगिनत उपलब्धियां हैं. कार्यकर्ता उन्हें लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे इसे और तेज किया जाएगा.