ETV Bharat / state

दरभंगाः दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दर्जनों घायल, गांव में पुलिस कर रही है कैंप - darbhanga dm

केवटी थाना क्षेत्र के बरही गांव में हुए इस झड़प में आधा दर्जन पुलिस वाले के साथ कई लोग घायल हुए हैं. प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर शांति की अपील की है. फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:08 PM IST

दरभंगा(केवटी): जिले के केवटी थाना क्षेत्र के बरही गांव में संचालित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खिरमा शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र पर मंगलवार को संचालक और ग्राहक के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान संचालक की जमकर पिटाई कर दी गई. ग्राहक सेवा केंद्र में भी तोड़फोड़ की गई. वहां रखे लैपटॉप और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

देखते ही देखते यह दो समुदाय के झगड़ा के रूप में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से खूब ईंट-पत्थर चले. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. लोग अपने-अपने घरों की छतो से रोड़ेबाजी कर रहे थे. घटना की सूचना पर केवटी थाना के अलावे रैयाम, सदर,मब्बी और विश्वविद्यालय थाना की भी पुलिस पहुंची. झड़प में आधा दर्जन पुलिस बल भी घायल हो गए.

दरभंगा
झड़प के दौरान की तस्वीर

प्रशासन ने की शांति की अपील
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अनोज कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन भी मौके पर पहुंचे. गांव में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. प्रशासन ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर शांति की अपील की.

25 लोगों की गिरफ्तारी
बैठक में शामिल सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों से 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे गांव में 8 जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. दो पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्ती कर ही है. जिले से मंगाए गए 100 फोर्से साथ 2 मजिस्टेट सुधीर कुमार और पंकज कुमार गुप्ता को भी तैनात किया गया है. स्थानीय बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजीत कुमार झा और थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव गांव में कैंप कर रहे हैं. किसी भी तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

दरभंगा(केवटी): जिले के केवटी थाना क्षेत्र के बरही गांव में संचालित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक खिरमा शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र पर मंगलवार को संचालक और ग्राहक के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान संचालक की जमकर पिटाई कर दी गई. ग्राहक सेवा केंद्र में भी तोड़फोड़ की गई. वहां रखे लैपटॉप और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

देखते ही देखते यह दो समुदाय के झगड़ा के रूप में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से खूब ईंट-पत्थर चले. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. लोग अपने-अपने घरों की छतो से रोड़ेबाजी कर रहे थे. घटना की सूचना पर केवटी थाना के अलावे रैयाम, सदर,मब्बी और विश्वविद्यालय थाना की भी पुलिस पहुंची. झड़प में आधा दर्जन पुलिस बल भी घायल हो गए.

दरभंगा
झड़प के दौरान की तस्वीर

प्रशासन ने की शांति की अपील
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अनोज कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन भी मौके पर पहुंचे. गांव में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. प्रशासन ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर शांति की अपील की.

25 लोगों की गिरफ्तारी
बैठक में शामिल सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों से 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे गांव में 8 जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. दो पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्ती कर ही है. जिले से मंगाए गए 100 फोर्से साथ 2 मजिस्टेट सुधीर कुमार और पंकज कुमार गुप्ता को भी तैनात किया गया है. स्थानीय बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजीत कुमार झा और थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव गांव में कैंप कर रहे हैं. किसी भी तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.