ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता से मिले बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, 7 लाख रुपये की सहायता राशि देने की कही बात - Darbhanga crime news

कमतौल थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पीड़िता को 7 लाख रुपये की मदद मुहैया कराने की बात कही है.

दुष्कर्म पीड़िता को मिलेगा 7 लाख रुपये की सहायता
दुष्कर्म पीड़िता को मिलेगा 7 लाख रुपये की सहायता
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:41 PM IST

दरभंगाः डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता से मिलने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार झा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़िता को इलाज के लिए 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. गांंव के लड़के ने दुष्कर्म किया था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लेकिन लड़के के परिजन पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है.

पंचायत की डर से पीड़िता ने खाया जहर
बीते गुरुवार को तालिबानी पंचायत के द्वारा दुष्कर्म पीड़िता से केस वापस करवाने का फैसला किया गया. साथ ही पंचो ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा यदि केस वापस नहीं लिया तो अंजाम बुरा होगा. पंचायत के फैसले से डरकर पीड़िता ने जहर खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है.

बाल कल्याण समिति हर संभव मदद करने को तैयार
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि बाल कल्याण समिति ने निर्णय लिया है कि पीड़िता को विशेष राहत दी जाएगी. इसके लिए शनिवार को हमने ऑर्डर दे दिया है. रविवार को बाल विधिक सेवा प्राधिकार को अपनी अनुशंसा भेजेंगे. ताकि इलाज के दौरान अगर पैसों की जरूरत पड़े, तो किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

देखें रिपोर्ट

गांव के ही मनचले ने किया था दुष्कर्म
कमतौल थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही मनचले लड़के ने दुष्कर्म किया था. वहीं पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लड़के को जेल भेज दिया था. जेल जाने के बाद से ही लड़के के घरवालों की तरफ से केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. केस वापस न होते देख लड़के के घरवालों ने 14 जनवरी को पंचायत बुलाई थी. पंचायत में पंचों ने केस वापस लेने की फैसला सुनाया था. साथ ही कहा गया कि फैसला न मानने का अंजाम बुरा होगा. जिससे पीड़िता ने डरकर जहर खा लिया. फिलहाल पीड़िता का इलाज डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में चल रहा है.

दरभंगाः डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता से मिलने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार झा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़िता को इलाज के लिए 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. गांंव के लड़के ने दुष्कर्म किया था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लेकिन लड़के के परिजन पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है.

पंचायत की डर से पीड़िता ने खाया जहर
बीते गुरुवार को तालिबानी पंचायत के द्वारा दुष्कर्म पीड़िता से केस वापस करवाने का फैसला किया गया. साथ ही पंचो ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा यदि केस वापस नहीं लिया तो अंजाम बुरा होगा. पंचायत के फैसले से डरकर पीड़िता ने जहर खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है.

बाल कल्याण समिति हर संभव मदद करने को तैयार
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार झा ने कहा कि बाल कल्याण समिति ने निर्णय लिया है कि पीड़िता को विशेष राहत दी जाएगी. इसके लिए शनिवार को हमने ऑर्डर दे दिया है. रविवार को बाल विधिक सेवा प्राधिकार को अपनी अनुशंसा भेजेंगे. ताकि इलाज के दौरान अगर पैसों की जरूरत पड़े, तो किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

देखें रिपोर्ट

गांव के ही मनचले ने किया था दुष्कर्म
कमतौल थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही मनचले लड़के ने दुष्कर्म किया था. वहीं पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लड़के को जेल भेज दिया था. जेल जाने के बाद से ही लड़के के घरवालों की तरफ से केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. केस वापस न होते देख लड़के के घरवालों ने 14 जनवरी को पंचायत बुलाई थी. पंचायत में पंचों ने केस वापस लेने की फैसला सुनाया था. साथ ही कहा गया कि फैसला न मानने का अंजाम बुरा होगा. जिससे पीड़िता ने डरकर जहर खा लिया. फिलहाल पीड़िता का इलाज डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में चल रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

pidita
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.