ETV Bharat / state

कुशेश्वरस्थान में दीवार गिरने से तीन साल के मासूम की मौत - कुशेश्वरस्थान में हादसा

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में हादसा हो गया. केवटगामा गांव में दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दीवार गिरने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लाया. जहां इलाज के अभाव में बच्चे ने दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

दीवार गिरने से तीन साल के मासूम की मौत
दीवार गिरने से तीन साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 2:35 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दीवार गिरने से तीन साल के मासूम की मौत (Child Died Due to Wall Collapse) हो गई. घटना जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा गांव की है. मृत बच्चे की पहचान गांव के ही राजेश कुमार राय के तीन वर्षीय बेटे दिव्यांश के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-बारिश का कहर: बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो की मौत

इलाज के अभाव में बच्चे ने तोड़ा दम: घटना के संबंध में मृत बच्चे के चाचा प्रियदर्शन कुमार ने बताया उनके घर के बगल में रामविलास यादव के घर की दीवार थी, जो एक तरफ झुकी हुई थी. मंगलवार को वह दीवार अचानक से गिर गई. जिसकी वजह से वहां पर बैठा हुआ बच्चा उसमें दब गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन परिजनों ने उसे लेकर कुशेश्वरस्थान पीएचसी पहुंचे, लेकिन यहां इमरजेंसी समेत पूरे अस्पताल में ताला बंद था. जिसके चलते इलाज के अभाव में बच्चे ने दम तोड़ दी. बच्चे की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

23 अप्रैल से बंद है अस्पताल: बता दें कि 23 अप्रैल को कुशेश्वरस्थान पीएचसी में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और मारपीट भी की थी. इसके विरोध में पीएचसी के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल छोड़ दिया और जिला मुख्यालय में सिविल सर्जन के यहां योगदान कर दिया. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की मांग थी कि आरोपित परिजनों को गिरफ्तार किया जाए. इसी विवाद में कुशेश्वरस्थान पीएचसी 23 अप्रैल से लेकर अब तक बंद पड़ा है. इसकी वजह से दूर दराज के लोगों को इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दीवार गिरने से तीन साल के मासूम की मौत (Child Died Due to Wall Collapse) हो गई. घटना जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा गांव की है. मृत बच्चे की पहचान गांव के ही राजेश कुमार राय के तीन वर्षीय बेटे दिव्यांश के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-बारिश का कहर: बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो की मौत

इलाज के अभाव में बच्चे ने तोड़ा दम: घटना के संबंध में मृत बच्चे के चाचा प्रियदर्शन कुमार ने बताया उनके घर के बगल में रामविलास यादव के घर की दीवार थी, जो एक तरफ झुकी हुई थी. मंगलवार को वह दीवार अचानक से गिर गई. जिसकी वजह से वहां पर बैठा हुआ बच्चा उसमें दब गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन परिजनों ने उसे लेकर कुशेश्वरस्थान पीएचसी पहुंचे, लेकिन यहां इमरजेंसी समेत पूरे अस्पताल में ताला बंद था. जिसके चलते इलाज के अभाव में बच्चे ने दम तोड़ दी. बच्चे की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

23 अप्रैल से बंद है अस्पताल: बता दें कि 23 अप्रैल को कुशेश्वरस्थान पीएचसी में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और मारपीट भी की थी. इसके विरोध में पीएचसी के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल छोड़ दिया और जिला मुख्यालय में सिविल सर्जन के यहां योगदान कर दिया. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की मांग थी कि आरोपित परिजनों को गिरफ्तार किया जाए. इसी विवाद में कुशेश्वरस्थान पीएचसी 23 अप्रैल से लेकर अब तक बंद पड़ा है. इसकी वजह से दूर दराज के लोगों को इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.