ETV Bharat / state

दरभंगा: त्योहार और लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:16 AM IST

दरभंगा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्य सचिव ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में अगामी त्योहार और लॉकडाउन के नियमों को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि मोहर्रम, गणेश चतुर्थी को लेकर किसी प्रकार का जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा.

chief secretary held meeting regarding festival and lockdown
मुख्य सचिव ने की बैठक

दरभंगा: बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अनलॉक-3.0, मोहर्रम और गणेश चतुर्थी त्योहार को लेकर जिला के वरीय अधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा की अनलॉक-3.0 का आदेश राज्य मुख्यालय सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, एवं प्रखंड मुख्यालय में जारी रहेगा. इसमें सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मी ही काम करेंगे. वहीं सभी धार्मिक संस्थान आम आदमी के लिए बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि नहीं खुलेंगे. इसके साथ ही रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
सितंबर तक स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सभी जिलों में कंटेनमेंट जोन में बहुत अच्छा काम हुआ है, इसे जारी रखा जाए. कंटेनमेंट जोन के अंदर वाले को शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराई जाए. वरनेबल ग्रुप (65 वर्ष से अधिक उम्र वाले, 10 वर्ष से कम उम्र वाले, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति) पर नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए जिला स्तर पर संचालित जिला नियंत्रण कक्ष सभी जिलों में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. कोविड-19 की टेस्टिंग सेंटर पर पल्स ऑक्सीमीटर रहना चाहिए. इसके अतिरिक्त अस्पतालों में सामान्य ओपीडी चलाना चाहिए जिससे लोगों को अन्य बीमारी के इलाज में कोई परेशानी न हो सके.
सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगी मूर्ति की स्थापना
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर बिहार राज्य सिया वक्फ बोर्ड और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड से बातचीत की गई है. उन्होंंने कहा कि बिहार में कहीं भी ताजिया का जुलूस, न ही अखाड़ा, न ही सार्वजनिक स्थलों पर शस्त्र प्रदर्शन किया जाएगा. कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर ताजिया नहीं रखा जाएगा. ताजिया के ऊपर चढ़ाए जाने वाले फूल या चढ़ावा को एक जगह एकत्रित करके गाड़ी से कर्बला पर ले जाकर चढ़ाया जाएगा. इमामबाड़े की साफ-सफाई की जाएगी. किसी भी अखाड़े का लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा. इसी प्रकार 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति/ प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी.
मुहर्रम के अवसर पर नहीं निकलेगा जुलूस
पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने आईजी, एसएसपी/ एसपी को संबोधित करते हुए कह कि अपने सभी पदाधिकारियों को संवेदनशील बनाए रखें. नाइट कर्फ्यू में सख्ती बरती जाए. मुहर्रम के अवसर पर जुलूस नहीं निकाली जाएगी. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी. इस आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए और इसके लिए पूर्व में ही थाना, अनुमंडल और जिला स्तर पर शांति समिति/पूजा समिति की बैठक कर ली जाए. उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर अफवाह फैलाने वाले खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए.

दरभंगा: बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अनलॉक-3.0, मोहर्रम और गणेश चतुर्थी त्योहार को लेकर जिला के वरीय अधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा की अनलॉक-3.0 का आदेश राज्य मुख्यालय सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, एवं प्रखंड मुख्यालय में जारी रहेगा. इसमें सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मी ही काम करेंगे. वहीं सभी धार्मिक संस्थान आम आदमी के लिए बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि नहीं खुलेंगे. इसके साथ ही रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
सितंबर तक स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सभी जिलों में कंटेनमेंट जोन में बहुत अच्छा काम हुआ है, इसे जारी रखा जाए. कंटेनमेंट जोन के अंदर वाले को शत-प्रतिशत टेस्टिंग कराई जाए. वरनेबल ग्रुप (65 वर्ष से अधिक उम्र वाले, 10 वर्ष से कम उम्र वाले, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति) पर नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए जिला स्तर पर संचालित जिला नियंत्रण कक्ष सभी जिलों में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. कोविड-19 की टेस्टिंग सेंटर पर पल्स ऑक्सीमीटर रहना चाहिए. इसके अतिरिक्त अस्पतालों में सामान्य ओपीडी चलाना चाहिए जिससे लोगों को अन्य बीमारी के इलाज में कोई परेशानी न हो सके.
सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगी मूर्ति की स्थापना
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर बिहार राज्य सिया वक्फ बोर्ड और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड से बातचीत की गई है. उन्होंंने कहा कि बिहार में कहीं भी ताजिया का जुलूस, न ही अखाड़ा, न ही सार्वजनिक स्थलों पर शस्त्र प्रदर्शन किया जाएगा. कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर ताजिया नहीं रखा जाएगा. ताजिया के ऊपर चढ़ाए जाने वाले फूल या चढ़ावा को एक जगह एकत्रित करके गाड़ी से कर्बला पर ले जाकर चढ़ाया जाएगा. इमामबाड़े की साफ-सफाई की जाएगी. किसी भी अखाड़े का लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा. इसी प्रकार 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति/ प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी.
मुहर्रम के अवसर पर नहीं निकलेगा जुलूस
पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने आईजी, एसएसपी/ एसपी को संबोधित करते हुए कह कि अपने सभी पदाधिकारियों को संवेदनशील बनाए रखें. नाइट कर्फ्यू में सख्ती बरती जाए. मुहर्रम के अवसर पर जुलूस नहीं निकाली जाएगी. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी. इस आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए और इसके लिए पूर्व में ही थाना, अनुमंडल और जिला स्तर पर शांति समिति/पूजा समिति की बैठक कर ली जाए. उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर अफवाह फैलाने वाले खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.