दरभंगा: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवास ने आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने बिहार के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के मद्देनजर आगामी चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए मार्गदर्शन के आलोक में राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक के लिए एस.ओ.पी बनाना है.
मतदान केंद्रों का सेनेटाइजेशन
मतदान केंद्र के लिए मास्क, सेनेटाइजर, पेपरगल्बस के संबंध में गाइडलाइन बनाना होगा. एच.आर श्रीनिवास ने कहा कि मतदान केंद्रों का सेनेटाइजेशन का काम ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जाए. मतदाता मास्क पहनकर मतदान केंद्र पर आएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सभी जिलों में मतगणना के लिए अतिरिक्त वज्रगृह की जरूरत पड़ेगी.
अतिरिक्त भवन की जरूरत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यदि एक ही वज्रगृह में पर्याप्त स्थान है, तो ठीक है, नहीं तो अतिरिक्त भवन की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इसके लिए पर्याप्त स्थल वाला अतिरिक्त बड़ा भवन चिन्हित कर लेने के लिए निर्देश दिया.
मैदानों की क्षमता का आंकलन
एच.आर श्रीनिवास ने कहा कि इस बार कोविड 19 के मद्देनजर निर्वाचन कार्य में सामाजिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है. इसलिए प्रशासन को चुनाव कार्य और प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए बड़े बड़े मैदान की जरूरत पड़ेगी, इसलिए एक आदमी के लिए 3 फिट के रेडियस में स्थान की आवश्यकता के आधार पर प्रत्येक विधानसभा वार उपलब्ध मैदानों की क्षमता का आकलन करते हुए चिह्नित कर लिया जाए.
अपडेशन करने का निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे बिहार में एक लाख 6 हजार मतदान केंद्र है. जिसके लिए 6 लाख 70 हजार मतदान कर्मियों की आवश्यकता पड़ेगी. उन्होंने जिलावार एन.वी.एस.पी पोर्टल पर लंबित फॉर्म-6, 7, 8 और 8-A के निष्पादन की समीक्षा की. साथ ही सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अपने मतदान कर्मियों और संस्थानों के डाटा का शत प्रतिशत अपडेशन कर लेने का निर्देश दिया.
अनुश्रवण समिति की बैठक
इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन प्लान, सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, कम्युनिकेशन शैडो जोन, पीडब्लूडी जिला अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक, चुनाव के लिए वाहन का आकलन, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के फॉर्म 18 का सत्यापन और विगत चुनावों के दौरान दर्ज प्राथमिकी की जिलेवार समीक्षा की गयी.