दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाने में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने सभी इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के साथ बैठक की. इसमें जांच से संबंधित कई प्रकार की तकनीकी जानकारियां दी गई. बैठक में सभी पुलिसकर्मियों से जांच प्रक्रिया और लॉ एंड आर्डर से जुड़ी तैयारी की जानकारी दी गई. वहीं जांच में गति लाने और उसकी गुणवत्ता को अच्छा करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया.
अनुसंधान के गुणवत्ता में सुधार के लिये कार्यशाला
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दरभंगा पुलिस की ओर से लहेरियासराय थाना में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की स्थापना की गई है. जिसका उद्देश्य है एक छत के नीचे सारे आईओ बैठकर डायरी लिखेंगे और जिले में जितने भी पेंडिंग मर्डर केस है उन सभी का सामूहिक रिव्यू करेंगे. इस दौरान हम एक घंटे की ट्रेनिंग सेशन भी करेंगे. जिसमें जांच से संबंधित जो बारीकियां और केस हैं उन्हें ट्रेनिंग सेशन में बताया जायेगा.
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने की बैठक
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला में सदर डीएसपी, सदर इंस्पेक्टर मौजूद हैं. सभी पुलिस अधिकारी अपने पेंडिंग केसों को जल्द से जल्द निपटारा करेंगे. वहीं इसके अलावा एक एस ड्राइव भी चलाया जाएगा, जिससे वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन मामलों का जल्द ही निपटारा किया जाए ताकि न्यायिक प्रकिया में तेजी आ सके.