दरभंगा: मुजफ्फरपुर में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले के मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन पिछले 14 साल से जेल की सजा काट रहे. सोमवार को इनकी रिहाई की मांग को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में मशाल जुलूस निकाला है.
शहर के विभिन्न स्थानों से निकला जुलूस
इस जुलूस का नेतृत्व आनंद मोहन के पुत्र अंशुमन आनंद ने किया है. बता दें कि जुलूस शहर के आयकर चौक से निकल कर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस आयकर चौक पर पहुंचा. इस दौरान फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए.
पक्ष और विपक्ष मांगते है आनंद मोहन के नाम पर वोट
इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र अंशुमन आनंद ने कहा कि पिछले 14 सालों से आनंद मोहन जेल की सजा काट रहे है. उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों उनके निर्दोष होने की बात कहता है और उनकी रिहाई का समर्थन करते हुए चुनाव में वोट मांगता है, लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद लोग भूल जाते है, उन्होंने कहा कि इस बार वे पूरे राज्य में आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाल रहे है.
पूरे बिहार में चक्का जाम करने की दी चेतावनी
अंशुमन आनंद ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानती है, तो वे पूरे बिहार में चक्का जाम करेंगे. इसके बाद भी अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो बिहार विधानसभा चुनाव में वे अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे और एनडीए को हराने के लिए चुनाव में पूरी ताकत लगा देंगे.