दरभंगा: सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां जोरों पर है.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन के नेतृत्व में समाहरणालय से कर्पूरी चौक तक एक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
शहर सज-धज कर तैयार
मानव श्रृंखला के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को खास तरह से सजाया गया है. जो लोगों के बीच एक आकर्षण का केंद्र है. कैंडल मार्च के पहले डीएम डॉ. त्यागराजन ने कर्पूरी चौक के पास दीप प्रज्वलित कर मार्च का उद्घाटन किया. इस जागरूकता मार्च में आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
17 लाख लोग लेंगे भाग- डीएम
मौके पर ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर जिले में 4 सौ 68 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इस आयोजन में जिले भर से लगभग 17 लाख लोग भाग लेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन दिन में 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और आधे घंटे यानी दोपहर के 12 बजे समाप्त हो जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन को सफल बनाएं. जिससे पूरे विश्व को यह संदेश जाए कि बिहार के लोग पर्यावरण को लेकर कितने जागरूक हैं.