दरभंगाः दरभंगा एयरपोर्ट का नाम महाराजा कामेश्वर सिंह के नाम पर किए जाने की मांग को लेकर जिले में कई संगठन आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में शहर के छात्र छात्राओं और युवाओं ने एक नई मुहिम शुरू की है. युवा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एयरपोर्ट का नाम महाराजा कामेश्वर सिंह के नाम पर करने की मांग की.
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार को भेजा है.
महाराजा से है दरभंगा की पहचान
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि दरभंगा की देश और दुनिया में अगर पहचान है तो वह दरभंगा राज की वजह से ही है. उन्होंने कहा कि दरभंगा राज ने देश में कई शैक्षणिक और सामाजिक संगठनों की स्थापना की थी. दरभंगा एयरपोर्ट भी दरभंगा महाराज का ही है. इसलिए दरभंगा एयरपोर्ट का नाम महाराजा कामेश्वर सिंह के नाम पर होना चाहिए. मुहिम में शामिल छात्रा कोमल ने कहा, कवि कोकिल विद्यापति हम सबके आदरणीय हैं. विद्यापति किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. देश भर में उनके नाम पर कई संस्थाएं हैं.
उन्होंने कहा कि महाराजा कामेश्वर सिंह का दरभंगा एयरपोर्ट में बड़ा योगदान है. उन्होंने ही इस एयरपोर्ट की स्थापना की थी. इसलिए इस एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के बजाए महाराजा कामेश्वर सिंह के नाम पर किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल
पीएम को पत्र लिख कर रहे हैं मांग
छात्र रूपेश कुमार झा ने कहा कि दरभंगा महाराज का यह संपूर्ण जिला है. विकास के अनेक काम किए हैं. एयरपोर्ट भी उन्हीं के परिवार की देन है. इसलिए वे लोग प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर महाराजा कामेश्वर सिंह के नाम पर एयरपोर्ट का नाम करने की अपनी मांग पहुंचा रहे हैं.