दरभंगा: कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया भर के लोग लड़ रहे हैं. लेकिन अपनी जान पर खतरा झेल कर इस जंग में काम कर रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया और सफाईकर्मी जैसे लोगों का योगदान सबसे बड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनकी तारीफ की थी. इसी कड़ी में व्यवसायियों की संस्था 'श्री बालाजी रसोई' की ओर से कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का अभियान शुरू किया गया है. हर दिन कुछ चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी के तहत नगर थाना पुलिस और मीडिया के लोगों को सम्मानित किया गया.
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने जताया आभार
नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने सम्मान पाकर श्री बालाजी रसोई का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे सभी लोग अपने परिवार से दूर रह कर कोरोना के खिलाफ कठिन ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में ये सम्मानित होकर लग रहा है जैसे अपने परिवार के लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस हौसला अफजाई से उन्हें बहुत बल मिलता है.
जरूरतमंद लोगों को दे रहे राशन
वहीं, श्री बालाजी रसोई के सदस्य सुशील जैन ने कहा कि वे लोग अपने सदस्यों के सहयोग से हर दिन जिले के गरीब, लाचार और जरूरतमंद लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाते हैं. इसके साथ ही उनकी टीम ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का अभियान शुरू किया है. इसी के तहत वे चुनिंदा लोगों का सम्मान कर रहे हैं.