कन्नौज/दरभंगाः बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही बस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर कई अन्य वाहन को टक्कर मार दी. जिससे बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं अन्य 22 लोग घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बस में कुल 50 लोग सवार थे. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बता दें कि बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.