दरभंगाः कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में कई गरीब परिवारों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में बुलेट सेना ऐसे ही मजबूरों की मदद करने में जुटी है.
अब ऑटो से मदद
जरूरतमंदों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेना अब बुलेट की जगह ऑटो से राहत सामग्री लेकर घूमना शुरू कर दी है. सेना अपने साथ राशन सहित अन्य जरूरी सामान रखती है. जिसे जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है.
...ताकि जरूरतमंदों तक पहुंचे राशन
बुलेट सेना के सेनानी आशीष मिश्रा ने बताया कि हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सूखा राशन पहुंचाना है. बुलेट पर ज्यादा सामान नहीं आ पाता था. इसलिए हमलोगों ने टेंपो के इस्तेमाल का निर्णय है. सेना फिलहाल कर्जा पट्टी गांव में जरूरतमंदों को बीच राशन वितरण कर रही है. उन्होंने बताया कि हम इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हैं.