ETV Bharat / state

दरभंगा: प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ने की सभी पंचायतों में नाव की व्यवस्था कराने की मांग - दरभंगा न्यूज

हनुमान नगर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित इलाकों को देखते हुए तत्काल सभी पंचायतों में नाव की व्यवस्था कराने की मांग की.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 11:07 PM IST

दरभंगा: जिले के हनुमान नगर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. राजीव चौधरी ने हनुमान नगर सहित बहादुपुर और हायाघाट क्षेत्रों का भी दौरा किया. प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद उन्होंने फौरन सभी पंचायतों में नाव की व्यवस्था कराने की मांग की.

मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि भरौल, मोहम्मदपुर, काली, महनौली, महेशपट्टी, उड़्डा, अंबेडकर नगर, बहपट्टी, अम्बा, छतौनी, उच्चौली, धोनकी आदि गांवों का संपर्क पथ पूरे तरीके से बाढ़ में डूब गया है. उन्होंने कहा कि इन गांव सहित सभी विस्थापित लोगों के लिए जिला प्रशासन तत्काल नाव और पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराते हुए रहने और खाने की अविलंब प्रबंध करें.

प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जरूरी
बता दें कि हनुमान नगर के सभी पंचायत सहित बहादुरपूर के जलवार, मनियारी, चतरिया,तारालाही, औझौल, और हायाघाट के बलहा, सिनरिया पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की जरूरत है.

दरभंगा: जिले के हनुमान नगर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. राजीव चौधरी ने हनुमान नगर सहित बहादुपुर और हायाघाट क्षेत्रों का भी दौरा किया. प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद उन्होंने फौरन सभी पंचायतों में नाव की व्यवस्था कराने की मांग की.

मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि भरौल, मोहम्मदपुर, काली, महनौली, महेशपट्टी, उड़्डा, अंबेडकर नगर, बहपट्टी, अम्बा, छतौनी, उच्चौली, धोनकी आदि गांवों का संपर्क पथ पूरे तरीके से बाढ़ में डूब गया है. उन्होंने कहा कि इन गांव सहित सभी विस्थापित लोगों के लिए जिला प्रशासन तत्काल नाव और पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराते हुए रहने और खाने की अविलंब प्रबंध करें.

प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जरूरी
बता दें कि हनुमान नगर के सभी पंचायत सहित बहादुरपूर के जलवार, मनियारी, चतरिया,तारालाही, औझौल, और हायाघाट के बलहा, सिनरिया पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.