ETV Bharat / state

दरभंगा: समैला प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन - cricket tournament end in Darbhanga

जिले में समैला प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नया गांव पूर्वी और रजौड़ा के टीमों के बीच खेला गया. जिसमें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रजौड़ा टीम ने जीता.

cricket tournament
cricket tournament
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:16 PM IST

दरभंगा (केवटी): जिले के छाछा पचाढ़ी पंचायत के दिग्घी खेल मैदान में समैला प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट में सरजापुर, नयागांव पूर्वी, नया गांव पश्चिमी, रजौड़ा, बनसारा, पैगम्बरपुर, लदारी और छाछा पचाढ़ी के कुल आठ क्रिकेट टीमों ने भाग लिया.

टूर्नामेंट का फाइनल मैच नयागांव पूर्वी और रजौड़ा के टीमों के बीच खेला गया. नयागांव पूर्वी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाद में प्रतिद्वंदी रजौड़ा की टीम ने अपनी दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 52 रन से हार गई.

समैला प्रीमियर लीग
समैला प्रीमियर लीग

रजौड़ा टीम ने जीता सीरीज
मैन ऑफ द मैच नयागांव पूर्वी टीम के मुरारी को घोषित किया गया. जिन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में 14 छक्का के सहारे कुल 110 रन बनाया. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रजौड़ा टीम को दिया गया. मो. आजाद को बेस्ट बॉलर और सुजीत और अभिषेक के नाम बेस्ट फील्डर का खिताब गया. पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुखिया इफ्तखार अहमद सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

पुरस्कारों का वितरण
मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में तो जीत हार लगी रहती है. सबसे बड़ी बात है खेल का अनुशासन और अपनापन. आप लोग फिर खेलिये मैं पुनः आऊंगा. टूर्नामेंट का अगुआई कर रहे कुणाल कुमार उर्फ गोलू ने विधायक डॉ झा और भूमि संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक धीरज कुमार के हाथों शिल्ड, कप और अन्य पुरस्कारों का वितरण किया कराया.

दरभंगा (केवटी): जिले के छाछा पचाढ़ी पंचायत के दिग्घी खेल मैदान में समैला प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट में सरजापुर, नयागांव पूर्वी, नया गांव पश्चिमी, रजौड़ा, बनसारा, पैगम्बरपुर, लदारी और छाछा पचाढ़ी के कुल आठ क्रिकेट टीमों ने भाग लिया.

टूर्नामेंट का फाइनल मैच नयागांव पूर्वी और रजौड़ा के टीमों के बीच खेला गया. नयागांव पूर्वी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाद में प्रतिद्वंदी रजौड़ा की टीम ने अपनी दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 52 रन से हार गई.

समैला प्रीमियर लीग
समैला प्रीमियर लीग

रजौड़ा टीम ने जीता सीरीज
मैन ऑफ द मैच नयागांव पूर्वी टीम के मुरारी को घोषित किया गया. जिन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में 14 छक्का के सहारे कुल 110 रन बनाया. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रजौड़ा टीम को दिया गया. मो. आजाद को बेस्ट बॉलर और सुजीत और अभिषेक के नाम बेस्ट फील्डर का खिताब गया. पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुखिया इफ्तखार अहमद सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

पुरस्कारों का वितरण
मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में तो जीत हार लगी रहती है. सबसे बड़ी बात है खेल का अनुशासन और अपनापन. आप लोग फिर खेलिये मैं पुनः आऊंगा. टूर्नामेंट का अगुआई कर रहे कुणाल कुमार उर्फ गोलू ने विधायक डॉ झा और भूमि संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक धीरज कुमार के हाथों शिल्ड, कप और अन्य पुरस्कारों का वितरण किया कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.