ETV Bharat / state

दरभंगा में AIIMS निर्माण के ऐलान पर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मुजफ्फरपुर में अश्विनी चौबे ने कहा है कि दरभंगा एम्स की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. एक सप्ताह के अंदर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 9:02 PM IST

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: दरभंगा वासियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि दरभंगा में एम्स की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.

बीजेपी के युवा मोर्चा के बालेंदु झा ने कहा कि वर्षो से दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिलांचल की मांग थी कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इसका ऐलान कर दिया है. लहेरियासराय टावर के पास इसको लेकर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सबको रंग और गुलाल लगाकर जश्न मनाया.

बीजेपी कार्यकर्ता का बयान

ये भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में ABVP के छात्र पर जानलेवा हमला

'जल्द निर्माण कार्य होगा शुरू'
बता दें कि मुजफ्फरपुर में अश्विनी चौबे ने कहा है कि दरभंगा एम्स की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. एक सप्ताह के अंदर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं, दरभंगा में एम्स के निर्माण से उत्तर बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के लिए वरदान साबित होगा.

दरभंगा: दरभंगा वासियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि दरभंगा में एम्स की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.

बीजेपी के युवा मोर्चा के बालेंदु झा ने कहा कि वर्षो से दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिलांचल की मांग थी कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इसका ऐलान कर दिया है. लहेरियासराय टावर के पास इसको लेकर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सबको रंग और गुलाल लगाकर जश्न मनाया.

बीजेपी कार्यकर्ता का बयान

ये भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में ABVP के छात्र पर जानलेवा हमला

'जल्द निर्माण कार्य होगा शुरू'
बता दें कि मुजफ्फरपुर में अश्विनी चौबे ने कहा है कि दरभंगा एम्स की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. एक सप्ताह के अंदर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं, दरभंगा में एम्स के निर्माण से उत्तर बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के लिए वरदान साबित होगा.

Intro:केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मुजफ्फरपुर में कहा कि दरभंगा एम्स की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एक सप्ताह भर के अंदर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और इसका शिल्यानस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसके बाद एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वही एम्स की स्वीकृति की खबर सुनते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा लहेरियासराय टावर पर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए एक साथ होली और दीपावली मनाई।


Body:दरअसल लंबे समय से दरभंगा में एम्स खोलने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन जमीन की उपलब्धता व तकनीकी समस्या को लेकर मामला अटका हुआ था। जिसको लेकर 16 दिसंबर को 7 सदस्यीय केंद्रीय टीम ने डीएमसीएच पहुंचकर स्थल निरक्षण करते हुए कहा था कि प्रस्तावित एम्स स्थल तक फोरलेन कनेक्टिविटी, ड्रेनेज का पुख्ता इंतजाम, जमीन का लेवल मानक के अनुसार सहित अन्य बिन्दुओ का हवाला देते हुए राज्य सरकार के पाले में फेंक दिया था। जिसपे राज्य सरकार ने एम्स के निर्माण के सारे मापदंड को पूरा करने का आश्वासन दिया है।


Conclusion:वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बालेंदु झा ने कहा कि वर्षों से दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिलांचल की मांग थी कि दरभंगा में एम्स के का निर्माण हो। जिसको लेकर कल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार का दूसरा एम्स का निर्माण दरभंगा में होने जा रहा है। जिसकी सरकारी अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी मिलते ही दरभंगा के आम लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धन्यवाद कार्यक्रम लहेरियासराय टावर पर आयोजित किया गया। जिसमें लोग आपस में मिलकर गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया है।

गौरतलब है कि अगर यह एम्स समय पर बनकर तैयार होती है तो उत्तर बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगी।

Byte -------------------

बालेंदु झा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.