दरभंगा: बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसके तहत हर घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत शहरी विधानसभा क्षेत्र में हुई है. नगर विधायक संजय सरावगी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रत्नोपट्टी-चतरहिया के 164 नंबर बूथ से इस अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी की देशवासियों के नाम लिखी गई पत्र को हर घर में बांटा गया.
जनसंपर्क अभियान की शुरूआत
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि हर घर जनसंपर्क अभियान की गुरुवार से शुरूआत हुई है. इसके तहत एनडीए सरकार 2 की एक साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. विधायक ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत रत्नोपट्टी से हो रही है. जो अनुसूचित जाति की आबादी का क्षेत्र है.
देश के विकास का विजन
संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों के नाम से पत्र लिखा है. उसमें देश के विकास का विजन है. इस पत्र को हर घर में बांटना है. इसके अलावा एनडीए 2 सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा. विधायक ने कहा कि इस सरकार के एक साल के दौरान कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को खत्म कर दिया गया.
आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा
बीजेपी नेता ने कहा कि इस दौरान राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया. कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सरकार की कोशिश जारी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा की है. इसमें देश के किसान-मजदूरों से लेकर गरीबों तक का ख्याल रखा गया है. इन उपलब्धियों को आम जन तक ले जाने का प्रयास करेंगे.