दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण में हो रही देरी को लेकर मंगलवार को बीजेपी ने एक दिवसीय उपवास और विशाल धरना प्रदर्शन किया. डीएमसीएच परिसर में स्थित एम्स प्रांगण में बीजेपी के इस प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए. बीजेपी ने एम्स निर्माण में हो रही देरी को लेकर लेकर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey Cry: फूट-फूटकर रो पड़े केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- 'मेरे भाई परशुराम ने कुर्बानी दी है'
"आज मिथिला की धरती से शंखनाद हो गया है. यह रुकनेवाला नहीं है. समस्या कुमार कान खोलकर सुन लो ये मौन-उपवास और धरना है. जिस दिन भारत सरकार यहां एम्स की नींव डालेगी. मैं भी यहीं रहूंगा और तुम्हारी गोली सुनी पड़ जाएगी. मिथिला की मां-बहन यहां आकर बलिदान दे देंगे, लेकिन इस धरती पर एम्स बनकर रहेगा. एम्स बनकर रहेगा."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
डीएमसीएच परिसर में बीजेपी ने किया प्रदर्शन: पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब समाधान यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे थे तो डीएमसीएच परिसर स्थित जमीन के वजाय कहीं और जमीन तलाशने की बात कही थी. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का तूफान खड़ा हो गया. मुख्यमंत्री के इस फैसले से जहां राष्ट्रीय जनता दल के नेता और मेडिकल माफिया खुश थे, वहीं, भारतीय जनता पार्टी नाराज है. इसी को लेकर आज बीजेपी ने डीएमसीएच परिसर में प्रदर्शन किया.
बीजेपी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला: बीजेपी ने मुख्यमंत्री के दौरे के तुरंत बाद महागठबंधन की सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी को मिथिला आने पर रोक लगाने की साजिश बताया. वहीं स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एम्स निर्माण को अटकाने, लटकाने और भटकाने का आरोप लगाया था. साथ ही इन्होंने कहा था कि, डीएमसीएच में ही एम्स का निर्माण होगा. इसके लिए हमलोग सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. जिसकी शुरुआत होते हुए दिखाई दे रही है.