ETV Bharat / state

दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः सांसद गोपाल जी ठाकुर बोले- 'घटना की सीबीआई से हो जांच'

दरभंगा में एक परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में दरभंगा के सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर परिजनों से मिले. घटनास्थल से ही उन्होंने बिहार के डीजीपी से बात कर उचित कार्रवाई की बात कही. उन्होंने मांग की घटना की सीबीआई से जांच हो. पढ़ें रिपोर्ट..

दरभंगा में सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर
दरभंगा में सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 10:59 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में आवासीय भूखंड को जेसीबी से जबरन तोड़ने व तीन लोगों को जिंदा जलाने के मामले में दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर (BJP MP Dr Gopalji Thakur) ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. यह अमानवीय और अत्यंत पीड़ादायक घटना है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामला: गर्भवती महिला के बाद भाई ने भी PMCH में तोड़ा दम

भाजपा सांसद ने कहा कि इस घटना (Darbhanga Burning Case) में संलिप्त किसी भी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो. सांसद ने सख्त लहजे में कहा कि दरभंगा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. सांसद ने घटनास्थल से ही बिहार के डीजीपी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी देते हुए मामले में सख्त से सख्त कारवाई करने को कहा. उन्होंने मामले में एसटीएफ टीम बनाकर अविलंब सभी दोषियों को गिरफ्तार करने एवं मामले में जिन-जिन पुलिसकर्मियों द्वारा उदासीनता बरता गया है, उसे अविलंब निलंबित कर उस पर कार्रवाई करने को कहा.

सांसद ने मामले की जांच त्वरित गति से करने और अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सख्त सजा दिए जाने की भी बात कही. वहीं उन्होंने डीजीपी से मामले में सीबीआई जांच कराने की भी मांग की. सांसद ने कहा कि परिवारिक सदस्यों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि पीड़ित परिवार विगत पांच दशक से इस भूमि पर शांतिपूर्ण ढंग से रह रहे थे. वे दरभंगा राज परिवार के रिश्तेदार हैं. घटना की रात भू माफिया द्वारा जबरदस्ती मनमाने तरीके से बुलडोजर से घर तोड़ने का प्रयास किया गया और कुछ हिस्सा तोड़ भी दिया. इस घटना को लेकर पारिवारिक सदस्य नगर थाना जाकर पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार लगाए और घटना की जानकारी दरभंगा एसएसपी को दूरभाष पर दी थी. परंतु पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान नहीं लेने के कारण अगले दिन भू माफिया द्वारा घर पहुंकर जमकर तांडव मचाया गया.

माफियाओं द्वारा परिजनों के साथ मारपीट करने के पश्चात पेट्रोल छिड़ककर सभी को आग के हवाले कर दिया. जिसमें पेट में पल रहे आठ माह के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में टाल मटोल कर रही है. वह अपराधियों से मिली हुई है. वहीं उन्होंने प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार से बात कर अगले 48 घंटों में सभी संलिप्त अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने, भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी एवं भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो, इसको देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में आवासीय भूखंड को जेसीबी से जबरन तोड़ने व तीन लोगों को जिंदा जलाने के मामले में दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर (BJP MP Dr Gopalji Thakur) ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. यह अमानवीय और अत्यंत पीड़ादायक घटना है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने के मामला: गर्भवती महिला के बाद भाई ने भी PMCH में तोड़ा दम

भाजपा सांसद ने कहा कि इस घटना (Darbhanga Burning Case) में संलिप्त किसी भी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो. सांसद ने सख्त लहजे में कहा कि दरभंगा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. सांसद ने घटनास्थल से ही बिहार के डीजीपी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी देते हुए मामले में सख्त से सख्त कारवाई करने को कहा. उन्होंने मामले में एसटीएफ टीम बनाकर अविलंब सभी दोषियों को गिरफ्तार करने एवं मामले में जिन-जिन पुलिसकर्मियों द्वारा उदासीनता बरता गया है, उसे अविलंब निलंबित कर उस पर कार्रवाई करने को कहा.

सांसद ने मामले की जांच त्वरित गति से करने और अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सख्त सजा दिए जाने की भी बात कही. वहीं उन्होंने डीजीपी से मामले में सीबीआई जांच कराने की भी मांग की. सांसद ने कहा कि परिवारिक सदस्यों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि पीड़ित परिवार विगत पांच दशक से इस भूमि पर शांतिपूर्ण ढंग से रह रहे थे. वे दरभंगा राज परिवार के रिश्तेदार हैं. घटना की रात भू माफिया द्वारा जबरदस्ती मनमाने तरीके से बुलडोजर से घर तोड़ने का प्रयास किया गया और कुछ हिस्सा तोड़ भी दिया. इस घटना को लेकर पारिवारिक सदस्य नगर थाना जाकर पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार लगाए और घटना की जानकारी दरभंगा एसएसपी को दूरभाष पर दी थी. परंतु पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान नहीं लेने के कारण अगले दिन भू माफिया द्वारा घर पहुंकर जमकर तांडव मचाया गया.

माफियाओं द्वारा परिजनों के साथ मारपीट करने के पश्चात पेट्रोल छिड़ककर सभी को आग के हवाले कर दिया. जिसमें पेट में पल रहे आठ माह के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में टाल मटोल कर रही है. वह अपराधियों से मिली हुई है. वहीं उन्होंने प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार से बात कर अगले 48 घंटों में सभी संलिप्त अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने, भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी एवं भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो, इसको देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.