दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपने सभी प्रकोष्ठ को सक्रिय करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह दरभंगा पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमलोग आगामी बिहार चुनाव को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे. वही प्रधानमंत्री और बिहार सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंंगे.
महिला मोर्चा के द्वारा चलाये गए कार्यों की सराहना
वहीं महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने कहा कि महिला मोर्चा की जितने भी सदस्य हैं. उनके साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल और बाढ़ में महिला मोर्चा की सहभागिता रही है, वह काफी सराहनीय रही है जिसकी चर्चा हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की है.
कंधे से कंधा मिलाकर देगी अपनी सहभागिता
निवेदिता सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए महिला मोर्चा ने रणनीति तैयार की है. जिसके तहत जिला महिला मोर्चा की सदस्य घर-घर में जाएंगी. प्रधानमंत्री और बिहार सरकार की योजना की जानकारी देगी. ताकि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उनको सही से जानकारी मिल सके. वही उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा का यह उद्देश्य की चुनाव में अपनी सहभागिता कंधे से कंधा मिलाकर देगी.