ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव में दरभंगा सीट पर एनडीए उम्मीदवार सुनील चौधरी ने 672 मतों से जीत दर्ज की - Darbhanga Latest News

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की दरभंगा सीट पर एक बार फिर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार सुनील चौधरी ने आरजेडी के उदय शंकर यादव को 672 मतों से शिकस्त दी है.

दरभंगा में एमएलसी चुनाव
दरभंगा में एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:52 PM IST

दरभंगा: बिहार के एमएलसी चुनाव की मतगणना (Counting of Bihar MLC Election 2022) के बाद एनडीए ने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराया है. दरभंगा से भाजपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की. जीत की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. दरभंगा सीट एनडीए ने अपनी बरकरार रखी है. इससे पहले बीजेपी के सुनील सिंह एमएलसी चुने गए थे. सुनील सिंह की 2020 में कोरोना से मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से यह सीट खाली थी.

यह भी पढ़ें: रोहतासः MLC चुनाव में दूसरी बार जीत का सेहरा NDA प्रत्याशी के सिर, बोले संतोष सिंह- अपनों ने ही रची थी हराने की साजिश

महिला आईटीआई केंद्र पर हुई मतगणना में भाजपा के सुनील चौधरी ने राजद के उदय शंकर यादव को 672 वोट से हरा दिया. सुनील चौधरी को द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती में जीत मिली. इसके पहले प्रथम वरीयता के वोटों की गिनती में भाजपा के सुनील चौधरी, राजद के उदय शंकर यादव और कांग्रेस के मोहम्मद इम्तियाज अहमद मुकाबले में बने हुए थे. लेकिन अंतिम परिणाम एनडीए उम्मीदवार सुनील चौधरी के पक्ष में रहा.

जीत के बाद एनडीए उम्मीदवार सुनील चौधरी ने कहा कि वे जिले की हर पंचायत में वोट मांगने गए थे, भले ही उन्हें हर पंचायत से वोट न मिला हो. उन्होंने कहा कि ये जीत जन प्रतिनिधियों और जनता की जीत है. वे जन प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए बिना थके-हारे संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जीत है.

इधर, जीत की खबर मिलते ही समर्थक खुशी से झूम उठे. जिंदाबाद और फूल माला पहनाने की होड़ लग गई. बता दें कि कि बिहार विधान परिषद चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है. ज्यादातर सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का दावा- MLC चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी जीत, सरकार से जनप्रतिनिधि नाराज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दरभंगा: बिहार के एमएलसी चुनाव की मतगणना (Counting of Bihar MLC Election 2022) के बाद एनडीए ने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराया है. दरभंगा से भाजपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की. जीत की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. दरभंगा सीट एनडीए ने अपनी बरकरार रखी है. इससे पहले बीजेपी के सुनील सिंह एमएलसी चुने गए थे. सुनील सिंह की 2020 में कोरोना से मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से यह सीट खाली थी.

यह भी पढ़ें: रोहतासः MLC चुनाव में दूसरी बार जीत का सेहरा NDA प्रत्याशी के सिर, बोले संतोष सिंह- अपनों ने ही रची थी हराने की साजिश

महिला आईटीआई केंद्र पर हुई मतगणना में भाजपा के सुनील चौधरी ने राजद के उदय शंकर यादव को 672 वोट से हरा दिया. सुनील चौधरी को द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती में जीत मिली. इसके पहले प्रथम वरीयता के वोटों की गिनती में भाजपा के सुनील चौधरी, राजद के उदय शंकर यादव और कांग्रेस के मोहम्मद इम्तियाज अहमद मुकाबले में बने हुए थे. लेकिन अंतिम परिणाम एनडीए उम्मीदवार सुनील चौधरी के पक्ष में रहा.

जीत के बाद एनडीए उम्मीदवार सुनील चौधरी ने कहा कि वे जिले की हर पंचायत में वोट मांगने गए थे, भले ही उन्हें हर पंचायत से वोट न मिला हो. उन्होंने कहा कि ये जीत जन प्रतिनिधियों और जनता की जीत है. वे जन प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए बिना थके-हारे संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जीत है.

इधर, जीत की खबर मिलते ही समर्थक खुशी से झूम उठे. जिंदाबाद और फूल माला पहनाने की होड़ लग गई. बता दें कि कि बिहार विधान परिषद चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है. ज्यादातर सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का दावा- MLC चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी जीत, सरकार से जनप्रतिनिधि नाराज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.