दरभंगा: लॉक डाउन की वजह से जिले के ग्रामीण इलाकों में किसान और मजदूरों की स्थिति बेहद खराब है. लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाके में अनाज और अन्य जरुरी सामान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में शनिवार को शुभंकरपुर समेत कई गांवों में राशन, मास्क, सेनेटाइजर समेत कई सामान का वितरण किया गया है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी और प्रदेश बीजेपी मंत्री धर्मशिला गुप्ता ने बताया कि पार्टी और आरएसएस पूरे देश में लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. दरभंगा के ग्रामीण इलाकों में पिछले 12 दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राशन के पैकेट के साथ मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है. बीजेपी नेता के मुताबिक उनका लक्ष्य किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देना है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक लॉक डॉउन रहेगा तब तक वे लोगों की मदद करते रहेंगे.
गैर सरकारी संगठन बढ़ा रहे मदद का हाथ
बता दें कि लॉक डाउन में सरकारी मदद की घोषणा की गई है. इसके तहत मुफ्त राशन और नकद पैसे लोगों के खाते में डाले जा रहे हैं. हालांकि सरकारी मदद लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रही है. ऐसे में स्वयंसेवी संगठन, सक्षम लोग और राजनीतिक दलों से जुड़े व्यक्ति मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.