ETV Bharat / state

BJP और RSS ने ग्रामीण इलाकों में चलाया राहत अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांटे राशन के पैकेट

आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता राहत अभियान चलाकर जरुरतमंद लोगों के बीच राशन के पैकेट सहित अन्य सामान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने लॉक डाउन के दौरान लोगों तक मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:22 PM IST

दरभंगा: लॉक डाउन की वजह से जिले के ग्रामीण इलाकों में किसान और मजदूरों की स्थिति बेहद खराब है. लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाके में अनाज और अन्य जरुरी सामान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में शनिवार को शुभंकरपुर समेत कई गांवों में राशन, मास्क, सेनेटाइजर समेत कई सामान का वितरण किया गया है.

darbhanga
राहत सामग्री बांटते बीजेपी नेता

बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी और प्रदेश बीजेपी मंत्री धर्मशिला गुप्ता ने बताया कि पार्टी और आरएसएस पूरे देश में लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. दरभंगा के ग्रामीण इलाकों में पिछले 12 दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राशन के पैकेट के साथ मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है. बीजेपी नेता के मुताबिक उनका लक्ष्य किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देना है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक लॉक डॉउन रहेगा तब तक वे लोगों की मदद करते रहेंगे.

darbhanga
सोशल डिस्टेंस का पालन करती महिलाएं

गैर सरकारी संगठन बढ़ा रहे मदद का हाथ
बता दें कि लॉक डाउन में सरकारी मदद की घोषणा की गई है. इसके तहत मुफ्त राशन और नकद पैसे लोगों के खाते में डाले जा रहे हैं. हालांकि सरकारी मदद लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रही है. ऐसे में स्वयंसेवी संगठन, सक्षम लोग और राजनीतिक दलों से जुड़े व्यक्ति मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.

दरभंगा: लॉक डाउन की वजह से जिले के ग्रामीण इलाकों में किसान और मजदूरों की स्थिति बेहद खराब है. लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाके में अनाज और अन्य जरुरी सामान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में शनिवार को शुभंकरपुर समेत कई गांवों में राशन, मास्क, सेनेटाइजर समेत कई सामान का वितरण किया गया है.

darbhanga
राहत सामग्री बांटते बीजेपी नेता

बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी और प्रदेश बीजेपी मंत्री धर्मशिला गुप्ता ने बताया कि पार्टी और आरएसएस पूरे देश में लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. दरभंगा के ग्रामीण इलाकों में पिछले 12 दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राशन के पैकेट के साथ मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है. बीजेपी नेता के मुताबिक उनका लक्ष्य किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देना है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक लॉक डॉउन रहेगा तब तक वे लोगों की मदद करते रहेंगे.

darbhanga
सोशल डिस्टेंस का पालन करती महिलाएं

गैर सरकारी संगठन बढ़ा रहे मदद का हाथ
बता दें कि लॉक डाउन में सरकारी मदद की घोषणा की गई है. इसके तहत मुफ्त राशन और नकद पैसे लोगों के खाते में डाले जा रहे हैं. हालांकि सरकारी मदद लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रही है. ऐसे में स्वयंसेवी संगठन, सक्षम लोग और राजनीतिक दलों से जुड़े व्यक्ति मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.