ETV Bharat / state

दरभंगा: BJP ने नगर निगम पर बाढ़ सहायता राशि वितरण में अनियमितता का लगाया आरोप - नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला

दरभंगा में बीजेपी नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला ने नगर निगम पर बाढ़ सहायता राशि वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है.

darbhanga
दरभंगा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:19 PM IST

दरभंगा: इस साल आई भीषण बाढ़ ने पिछले 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर के 48 में से 16 वार्ड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. शहर की करीब 75 हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई है. लेकिन नगर निगम अब तक प्रभावित लोगों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली 6 हजार की बाढ़ सहायता राशि नहीं दे सकी है.

अनियमितता का आरोप
नगर निगम पर बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाने में भी अनियमितता के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी इससे नाराज है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में उन्हें नहीं बुलाए जाने पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने उप नगर आयुक्त से मिल कर इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है.

राहत राशि से वंचित
भाजपा के दरभंगा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला ने बताया कि शहर में बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि देने में अनियमितता बरती जा रही है. जो लोग वास्तव में पीड़ित थे, उनमें से सैकड़ों लोगों को बाढ़ राहत की राशि से वंचित किया जा रहा है.

अनुश्रवण समिति की बैठक
लक्ष्मण झुनझुनवाला ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित वार्डों में पीड़ितों की सूची बनाने को लेकर हुई अनुश्रवण समिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाया गया. वे इसकी निंदा करते हैं. उनकी पार्टी की केंद्र और बिहार में सरकार है और उनकी ही उपेक्षा की जा रही है.

दोबारा करायी जाये बैठक
लक्ष्मण झुनझुनवाला ने कहा कि नगर निगम कागज पर काम कर रहा है. इसके विरोध में उन्होंने उप नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. उप नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अनुश्रवण समिति की पिछली बैठक को रद्द कर दोबारा बैठक कराई जाएगी.

दरभंगा: इस साल आई भीषण बाढ़ ने पिछले 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर के 48 में से 16 वार्ड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. शहर की करीब 75 हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई है. लेकिन नगर निगम अब तक प्रभावित लोगों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली 6 हजार की बाढ़ सहायता राशि नहीं दे सकी है.

अनियमितता का आरोप
नगर निगम पर बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाने में भी अनियमितता के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी इससे नाराज है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में उन्हें नहीं बुलाए जाने पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने उप नगर आयुक्त से मिल कर इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है.

राहत राशि से वंचित
भाजपा के दरभंगा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला ने बताया कि शहर में बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि देने में अनियमितता बरती जा रही है. जो लोग वास्तव में पीड़ित थे, उनमें से सैकड़ों लोगों को बाढ़ राहत की राशि से वंचित किया जा रहा है.

अनुश्रवण समिति की बैठक
लक्ष्मण झुनझुनवाला ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित वार्डों में पीड़ितों की सूची बनाने को लेकर हुई अनुश्रवण समिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाया गया. वे इसकी निंदा करते हैं. उनकी पार्टी की केंद्र और बिहार में सरकार है और उनकी ही उपेक्षा की जा रही है.

दोबारा करायी जाये बैठक
लक्ष्मण झुनझुनवाला ने कहा कि नगर निगम कागज पर काम कर रहा है. इसके विरोध में उन्होंने उप नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. उप नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अनुश्रवण समिति की पिछली बैठक को रद्द कर दोबारा बैठक कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.