दरभंगा: बांका, अररिया, दरभंगा के बाद सिवान में भी बम धमाकों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरभंगा ब्लास्ट (Darbhanga Blast) मामले में DSP रैंक के रेल पुलिस पदाधिकारी हैदराबाद जांच करने पहुंचे हैं. दरअसल दरभंगा ब्लास्ट मामले की गुत्थी उलझती जा रही है. मामले में आतंकी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ था धमाका- SP
वहीं दरभंगा रेल डीएसपी आज शाम सिकंदराबाद के लिए रवाना हो गए है और ब्लास्ट से जुड़े तथ्य और सबूतों का मिलान करेंगे. सिकंदराबाद स्टेशन के जीआरपी पुलिस और तेलंगाना पुलिस से संपर्क कर रेल डीएसपी, सीसीटीवी समेत अब तक मिली साक्ष्य का अवलोकन कर पूरे मामले का अनुसंधान करेंगे.
दरभंगा पुलिस पहुंची हैदराबाद
तेलंगाना एटीएस द्वारा पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का स्केच तैयार करवाया गया है और बिहार एटीएस से साझा किया गया है. बिहार एटीएस के द्वारा स्थानीय प्रशासन को स्केच भेजा गया और पुराने अपराधियों से स्केच का मिलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Banka Blast Case: आतंकियों के लिए सेफ जोन माना जाता है बिहार का सीमांचल और मिथिलांचल
उपयोग केमिकल की भी हो रही जांच
जिस कपड़े के बंडल में दरभंगा स्टेशन पर धमाका हुआ था उस केमिकल की जांच रिपोर्ट एफएसएल( FSL) द्वारा आज दी जा सकती है. तब जाकर ये खुलासा होगा कि आखिर उस केमिकल का उपयोग किस लिए किया जाता है. बिहार दरभंगा के जीआरपी की टीम हैदराबाद पहुंचकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरी जानकारी प्राप्त करेगी.
इसे भी पढ़ेंः Banka Blast Case: NIA को मिली जांच की जिम्मेदारी
सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का फोन नंबर और एड्रेस दोनों गलत पाया गया है. ऐसे में अब यह जांच का विषय है कि जिस व्यक्ति ने यह पार्सल भेजा है उसका नाम भी सही है या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
दरभंगा: ट्रेन से आए पार्सल में धमाका
दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को धमाका हुआ था. प्लेटफार्म नंबर एक पर कपड़े के एक बंडल में विस्फोट हुआ था. कपड़े का बंडल सिकंदराबाद से सुफियान नाम के व्यक्ति ने बुक किया था. इस मामले में कई टीमें जांच में जुटी हैं. जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस, एफएसएल, आईबी और एटीएस की टीम जांच में जुटी है.
विस्फोट कपड़े की गठड़ी में छिपाकर रखी गई एक छोटी-सी बोतल के केमिकल से हुआ था. आतंकी कनेक्शन के एंगल से भी जांच चल रही है. पुलिस को पार्सल भेजने वाले मो. सुफियान अरशद का पैन कार्ड हाथ लगा है.
DSP रैंक के रेल पुलिस पदाधिकारी पटना से सिकंदराबाद के लिए रवाना
- सिकंदराबाद पहुंच कर पार्सल ब्लास्ट मामले की करेंगे जांच
- GRP दरभंगा की टीम ने सिकंदराबाद पार्सल बुकिंग क्लर्क का बयान किया दर्ज
- पार्सल क्लर्क ने कई जनकारी बिहार रेल पुलिस से किया साझा
- पार्सल क्लर्क के बयान के आधार पर अब रेल पुलिस ब्लास्ट मामले की करेगी जांच
- पार्सल क्लर्क से पूछताछ के बाद बिहार रेल पुलिस पिछले एक साल का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी
- रेल पुलिस यह पता लगा रही है कि इस नाम से इससे पहले क्या पहले कभी कोई पार्सल दरभंगा या बिहार के किस किस जिले में पार्सल आया था
- बिहार ATS मोहम्सुमद सुफियान के चतरा कनेक्शन को खंगालने में जुटी है.