ETV Bharat / state

दरभंगा पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, कहा- बिहार में नहीं है कानून का राज - ज्योति

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण सहित 5 सदस्यीय टीम ने दरभंगा क्षेत्र के आईजी से मुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया. चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि बिहार में कानून राज खत्म हो चुका है.

भीम आर्मी
भीम आर्मी
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:41 PM IST

दरभंगा: जिले में ज्योति और गंगा देवी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को भीम आर्मी सहित कई संगठनों ने कर्पूरी चौक से मिथिला क्षेत्र के आईजी कार्यालय तक न्याय मार्च निकाला. इस दौरान भीम आर्मी के कई कार्यकता हाथ में तलवार लेकर ज्योति और गंगा देवी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे थे.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि ज्योति और गंगा देवी को अगर दरभंगा प्रशासन न्याय नहीं देता है, तो इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ने का काम करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि ज्योति की हत्या के 15 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे जनता में आक्रोश है. ये आक्रोश सिर्फ यही नहीं, पूरे देश में ज्योति को लेकर आक्रोश है. ज्योति को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि बेटियां सबकी होती हैं. प्रशासन के लोग हों या फिर आम लोगों की. मुजफ्फरपुर में सोनाक्षी के साथ दुष्कर्म करने के बाद तेजाब डालकर उसे जलाया गया तो आप समझ सकते हैं कि बिहार में कानून का राज खत्म हो चुका है.

भीम आर्मी
भीम आर्मी

'होगी कानूनी कार्रवाई'
पैदल न्याय मार्च के बाद भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण सहित 5 सदस्यीय टीम ने दरभंगा क्षेत्र के आईजी से मुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया. वहीं, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि अभी सभी तरह के पॉलिटिकल एक्टिविटी, गैदरिंग पर प्रतिबंध है. इसको लेकर हम लोगों ने इन लोगों को चेतावनी दी थी कि आप लोग यहां एकत्रित न हो, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसका इन लोगों ने उल्लंघन किया है. निश्चित तौर पर इन लोगों पर करवाई की जायेगी. वहीं, उन्होंने जुलूस में तलवार का उपयोग करने के मामले पर कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अब तक कोई कार्रवाई नहीं
बता दें कि 1 जुलाई को अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के 13 वर्षीय ज्योति कुमारी के हत्या हो गई थी. उसका शव रिटायर्ड फैजी के आम के बगीचे से बरामद हुआ था. जिसके बाद से फैजी फरार है. स्थानीय पार्टी की ओर से लगातार फौजी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ 17 जून को डीएमसीएच में गलत ब्लड चढ़ाने से गंगा देवी की मौत हो गई थी. जिसके जांच में डॉक्टर और ब्लड बैंक के कर्मियों की लापरवाही पाई गई थी. लेकिन एक महीना होने को चला है. लेकिन अब तक किसी प्रकार की करवाई नहीं हुई है.

दरभंगा: जिले में ज्योति और गंगा देवी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को भीम आर्मी सहित कई संगठनों ने कर्पूरी चौक से मिथिला क्षेत्र के आईजी कार्यालय तक न्याय मार्च निकाला. इस दौरान भीम आर्मी के कई कार्यकता हाथ में तलवार लेकर ज्योति और गंगा देवी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे थे.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि ज्योति और गंगा देवी को अगर दरभंगा प्रशासन न्याय नहीं देता है, तो इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ने का काम करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि ज्योति की हत्या के 15 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे जनता में आक्रोश है. ये आक्रोश सिर्फ यही नहीं, पूरे देश में ज्योति को लेकर आक्रोश है. ज्योति को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि बेटियां सबकी होती हैं. प्रशासन के लोग हों या फिर आम लोगों की. मुजफ्फरपुर में सोनाक्षी के साथ दुष्कर्म करने के बाद तेजाब डालकर उसे जलाया गया तो आप समझ सकते हैं कि बिहार में कानून का राज खत्म हो चुका है.

भीम आर्मी
भीम आर्मी

'होगी कानूनी कार्रवाई'
पैदल न्याय मार्च के बाद भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण सहित 5 सदस्यीय टीम ने दरभंगा क्षेत्र के आईजी से मुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया. वहीं, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि अभी सभी तरह के पॉलिटिकल एक्टिविटी, गैदरिंग पर प्रतिबंध है. इसको लेकर हम लोगों ने इन लोगों को चेतावनी दी थी कि आप लोग यहां एकत्रित न हो, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसका इन लोगों ने उल्लंघन किया है. निश्चित तौर पर इन लोगों पर करवाई की जायेगी. वहीं, उन्होंने जुलूस में तलवार का उपयोग करने के मामले पर कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अब तक कोई कार्रवाई नहीं
बता दें कि 1 जुलाई को अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के 13 वर्षीय ज्योति कुमारी के हत्या हो गई थी. उसका शव रिटायर्ड फैजी के आम के बगीचे से बरामद हुआ था. जिसके बाद से फैजी फरार है. स्थानीय पार्टी की ओर से लगातार फौजी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ 17 जून को डीएमसीएच में गलत ब्लड चढ़ाने से गंगा देवी की मौत हो गई थी. जिसके जांच में डॉक्टर और ब्लड बैंक के कर्मियों की लापरवाही पाई गई थी. लेकिन एक महीना होने को चला है. लेकिन अब तक किसी प्रकार की करवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.