ETV Bharat / state

दरभंगा: भीषण अगलगी में 50 घर जल कर खाक, कई मवेशी भी झुलसे

भीषण अगलगी में 50 से 60 घर जलकर खाक हो गया. वहीं, कई मवेशी इस आग में झुलस गये.

धूं-धूंकर जलते घर
author img

By

Published : May 6, 2019, 8:43 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत में आग लगने से 50 से 60 घर जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी इसे बुझाने के लिए ज्यादा नजदीक नहीं जा सका . लोग अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने को धूं-धूंकर जलते देखने को मजबूर रहे.

दमकल की गाड़ी रही नाकामयाब

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी आग की लपटो के आगे बेकार साबित हुई. वह जलते घरों की आग को बुझा न सकी. वहीं, लोग आग लगने से कई घरों में गैस सिलेंडर फटने की भी बात बता रहे हैं. साथ ही इस भीषण आग में कई मवेशी भी झुलस गये हैं.

धूं-धूंकर जलते घर

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

वहीं, शिव शंकर कुमार पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन बहुत ही भयानक आग लगी थी. जिसमें कई मोटरसाइकिल भी जल गए और 2 से 3 बकरियाों की भी जलने से मौत हो गई है. हालांकि इस आगलगी में किसी के मरने की सूचना नहीं है मगर लोगों को आर्थिक क्षति काफी हुई है.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत में आग लगने से 50 से 60 घर जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी इसे बुझाने के लिए ज्यादा नजदीक नहीं जा सका . लोग अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने को धूं-धूंकर जलते देखने को मजबूर रहे.

दमकल की गाड़ी रही नाकामयाब

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी आग की लपटो के आगे बेकार साबित हुई. वह जलते घरों की आग को बुझा न सकी. वहीं, लोग आग लगने से कई घरों में गैस सिलेंडर फटने की भी बात बता रहे हैं. साथ ही इस भीषण आग में कई मवेशी भी झुलस गये हैं.

धूं-धूंकर जलते घर

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

वहीं, शिव शंकर कुमार पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन बहुत ही भयानक आग लगी थी. जिसमें कई मोटरसाइकिल भी जल गए और 2 से 3 बकरियाों की भी जलने से मौत हो गई है. हालांकि इस आगलगी में किसी के मरने की सूचना नहीं है मगर लोगों को आर्थिक क्षति काफी हुई है.

Intro:भीषण अगलगी में पचास घर जल कर राख , कई मवेशी भी झुलसे

दरभंगा : बहादुरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत में आग लगने से दर्जनों घर जल कर राख हो गया। आग इतना भयावह की कोई भी ज्यादा नजदीक नही जा सकता अपने आंखों के सामने अपने आसियान को उजड़ते देख रहे ग्रामीण जान के सामने आसियाना मोह छोर कर विवश ग्रामीण मुख बाधित हो गया मोके पर अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी पहुची परन्तु आग की लपटो के आगे वो भी बेकार साबित होता नजर आ रहा है
आग लगने से कई गैस सिलेंडर फटने की बात सामने आ रही है तो वही दूसरी ओर कई मवेशी की भी झुलसने की सूचना मिली
वही शिव शंकर कुमार पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया लेकिन बहुत ही भयानक आग लगी जिसमें कई गैस सिलेंडर फट गया तो कई मोटरसाइकिल भी जल गए 23 बकरियां की जलने से मौत हो गई तो कुछ उसमें भी झुलस गए हालांकि स्थानीय लोगों को जान माल की फिलहाल कोई क्षति नहीं दिख रही लेकिन आर्थिक क्षति काफी हुई है लगभग 50 से 60 घर जलने की आशंका है

बाइट , शिव शंकर कुमार , पंचायत समिति सदस्यBody:NAConclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.