ETV Bharat / state

दरभंगा की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ, इस बार 26 जनवरी को रचने जा रही हैं इतिहास - गणतंत्र दिवस

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस करीब आ रहा है. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी से जुड़ी एक खुशखबरी बिहार के मिथिलांचल से आई, जिसने दिल खुश कर दिया. दरअसल, इस बार परेड में वायुसेना की महिला फाइटर पायलट (बिहार की बेटी) हिस्सा ले रही है. देखें पूरी रिपोर्ट.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 7:58 PM IST

दरभंगा: 2016 में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट भावना कंठ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. भावना कंठ 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में राजपथ के आसमान में फाइटर प्लेन उड़ाकर तिरंगे को सलामी देंगी. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे मिथिलांचल में खुशी का माहौल है.

मिथिलांचल में खुशी का माहौल
दरभंगा में उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं और बेसब्री से 26 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. जब टीवी पर भावना को गणतंत्र दिवस समारोह में फाइटर प्लेन उड़ाते देखेंगे. परिजनों ने भावना से जुड़ी अपनी यादों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. भावना कंठ की दादी भालेश्वरी देवी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि भावना ने न सिर्फ परिवार का बल्कि दरभंगा, मिथिलांचल और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.

फ्लाइपास्ट का हिस्‍सा बनेंगी भावना कंठ

''मेरी पोती भावना कंठ बचपन से ही आसमान में चील जैसी उड़ान भरने का सपना देखती थी, मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरी पोती आज आसमान की ऊंचाई छू रही है''- भालेश्वरी देवी, भावना कंठ की दादी

'बचपन से रहीं प्रतिभावान छात्रा'
भावना कंठ की दादी ने बताया कि भावना शुरू से ही पढ़ाई, लिखाई और खेलकूद में हमेशा से आगे रही थी. उसकी पढ़ाई डीएवी स्कूल बेगूसराय से शुरू हुई थी. जहां उसे प्रतिभावान छात्रा के रूप में जाना जाता था. भावना जब भी दरभंगा आती हैं, तो उनसे बहुत ही प्यार से मिलती है. फोन पर भी उनकी अक्सर बातें होती हैं. कुछ महीने पहले दिसंबर में भावना अपने गांव आई थी और उनसे भी मिली थी.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर

'पहले लगता था डर, अब होता है गर्व'
भावना की चाची श्यामा कंठ ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है, उनकी भतीजी इस मुकाम तक पहुंची है. हमारी कामना है कि बिहार की दूसरी बेटियां भी इसी तरीके से अपने परिवार का नाम रोशन करें. भगवान से प्रार्थना है कि वह भावना को सुरक्षित रखें और लंबी आयु दें.

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रहीं आगे
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रहीं आगे

''शुरुआत में जब भावना के फाइटर प्लेन उड़ाने की खबर मिली थी, तो हमें काफी डर लगता था, लेकिन अब डर नहीं लगता है. बल्कि गर्व महसूस होता है''- श्यामा कंठ, भावना की चाची

भावना कंठ के परिवार को बेटी पर गर्व
भावना कंठ के परिवार को बेटी पर गर्व

वहीं, भावना के ममेरे भाई कैप्टन कंठ ने कहा कि उन्हें अपनी बहन पर नाज है. वे कामना करते हैं कि सभी लड़कियां और महिलाएं ऐसी ही उपलब्धि हासिल करें. ये मिथिला के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि इस इलाके की बेटी इतनी ऊंचाई तक पहुंची है और गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो रही है.

दरभंगा की रहने वाली हैं भावना कंठ
दरभंगा की रहने वाली हैं भावना कंठ

''जब से भावना ने एयरफोर्स में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी हैं. तब से परिवार की प्रतिष्ठा और ज्यादा बढ़ गई है. बहन के लिए हमेशा शुभकामनाएं हैं कि भगवान उन्हें सकुशल रखें''- कैप्टन कंठ, भावना के ममेरे भाई

तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ भावना कंठ
तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ भावना कंठ

बता दें कि भावना कंठ मूल रूप से दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता तेज नारायण कंठ बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत थे. फिलहाल रिफाइनरी में ही उत्तरप्रदेश के मथुरा में कार्यरत हैं. भावना कंठ की प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय के बरौनी में डीएवी स्कूल में हुई है. उन्होंने 2016 में अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ भारतीय वायु सेना की पहली फाइटर प्लेन उड़ाने वाली महिला पायलट बनने की उपलब्धि हासिल की थी.

परिजनों के साथ भावना कंठ
परिजनों के साथ भावना कंठ

ये भी पढ़ें- मिग-21 के ऑपरेशन को पूरा कर फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ ने रचा इतिहास

2018 में उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई और वे फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गई हैं. दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में भावना कंठ पहली महिला पायलट होंगी, जो फाइटर प्लेन उड़ाकर तिरंगे को सलामी देंगी.

मिथिला में खुशी का माहौल
मिथिला में खुशी का माहौल

दरभंगा: 2016 में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट भावना कंठ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. भावना कंठ 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में राजपथ के आसमान में फाइटर प्लेन उड़ाकर तिरंगे को सलामी देंगी. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे मिथिलांचल में खुशी का माहौल है.

मिथिलांचल में खुशी का माहौल
दरभंगा में उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं और बेसब्री से 26 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. जब टीवी पर भावना को गणतंत्र दिवस समारोह में फाइटर प्लेन उड़ाते देखेंगे. परिजनों ने भावना से जुड़ी अपनी यादों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. भावना कंठ की दादी भालेश्वरी देवी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि भावना ने न सिर्फ परिवार का बल्कि दरभंगा, मिथिलांचल और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.

फ्लाइपास्ट का हिस्‍सा बनेंगी भावना कंठ

''मेरी पोती भावना कंठ बचपन से ही आसमान में चील जैसी उड़ान भरने का सपना देखती थी, मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरी पोती आज आसमान की ऊंचाई छू रही है''- भालेश्वरी देवी, भावना कंठ की दादी

'बचपन से रहीं प्रतिभावान छात्रा'
भावना कंठ की दादी ने बताया कि भावना शुरू से ही पढ़ाई, लिखाई और खेलकूद में हमेशा से आगे रही थी. उसकी पढ़ाई डीएवी स्कूल बेगूसराय से शुरू हुई थी. जहां उसे प्रतिभावान छात्रा के रूप में जाना जाता था. भावना जब भी दरभंगा आती हैं, तो उनसे बहुत ही प्यार से मिलती है. फोन पर भी उनकी अक्सर बातें होती हैं. कुछ महीने पहले दिसंबर में भावना अपने गांव आई थी और उनसे भी मिली थी.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर

'पहले लगता था डर, अब होता है गर्व'
भावना की चाची श्यामा कंठ ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है, उनकी भतीजी इस मुकाम तक पहुंची है. हमारी कामना है कि बिहार की दूसरी बेटियां भी इसी तरीके से अपने परिवार का नाम रोशन करें. भगवान से प्रार्थना है कि वह भावना को सुरक्षित रखें और लंबी आयु दें.

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रहीं आगे
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रहीं आगे

''शुरुआत में जब भावना के फाइटर प्लेन उड़ाने की खबर मिली थी, तो हमें काफी डर लगता था, लेकिन अब डर नहीं लगता है. बल्कि गर्व महसूस होता है''- श्यामा कंठ, भावना की चाची

भावना कंठ के परिवार को बेटी पर गर्व
भावना कंठ के परिवार को बेटी पर गर्व

वहीं, भावना के ममेरे भाई कैप्टन कंठ ने कहा कि उन्हें अपनी बहन पर नाज है. वे कामना करते हैं कि सभी लड़कियां और महिलाएं ऐसी ही उपलब्धि हासिल करें. ये मिथिला के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि इस इलाके की बेटी इतनी ऊंचाई तक पहुंची है और गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो रही है.

दरभंगा की रहने वाली हैं भावना कंठ
दरभंगा की रहने वाली हैं भावना कंठ

''जब से भावना ने एयरफोर्स में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी हैं. तब से परिवार की प्रतिष्ठा और ज्यादा बढ़ गई है. बहन के लिए हमेशा शुभकामनाएं हैं कि भगवान उन्हें सकुशल रखें''- कैप्टन कंठ, भावना के ममेरे भाई

तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ भावना कंठ
तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ भावना कंठ

बता दें कि भावना कंठ मूल रूप से दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता तेज नारायण कंठ बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत थे. फिलहाल रिफाइनरी में ही उत्तरप्रदेश के मथुरा में कार्यरत हैं. भावना कंठ की प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय के बरौनी में डीएवी स्कूल में हुई है. उन्होंने 2016 में अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ भारतीय वायु सेना की पहली फाइटर प्लेन उड़ाने वाली महिला पायलट बनने की उपलब्धि हासिल की थी.

परिजनों के साथ भावना कंठ
परिजनों के साथ भावना कंठ

ये भी पढ़ें- मिग-21 के ऑपरेशन को पूरा कर फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ ने रचा इतिहास

2018 में उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई और वे फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गई हैं. दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में भावना कंठ पहली महिला पायलट होंगी, जो फाइटर प्लेन उड़ाकर तिरंगे को सलामी देंगी.

मिथिला में खुशी का माहौल
मिथिला में खुशी का माहौल
Last Updated : Jan 21, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.