दरभंगा: पिछले 5 जून को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर के एक मकान में विस्फोट के मामले में पुलिस की धीमी जांच का बजरंग दल ने विरोध किया. इसी कड़ी में सभी प्रदर्शनकारियों ने डीएम के सामने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने और विस्फोट में क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को मुआवजा देने की मांग की.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7740877_1.png)
बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि आजमनगर के एक घर में जबर्दस्त विस्फोट की घटना पिछले 5 जून को हुई थी. इसमें अगल-बगल के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उन लोगों ने अगले दिन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखा था, लेकिन मामले की जांच अब तक धीमी है. उन्होंने कहा कि अगल-बगल के जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.
एनआईए जांच की मांग
बता दें कि 5 जून को हुए इस विस्फोट की गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. पुलिस तत्काल इसे पटाखे से हुए विस्फोट बता दिया था. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस जांच पर सवाल उठाए थे. भाजपा से दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने इस घटना की एनआईए जांच कराए जाने की मांग की है.