दरभंगा: फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में जमकर विरोध हो रहा है. वहीं अब बिहार के दरभंगा में फिल्म आदिपुरुष का विरोध देखने को मिला है. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध के नारों के साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और मनोज मुंतसिर का पुतला दहन किया गया. फिल्म आदिपुरुष के विरोध में मंगलवार को हाटी कोठी चौक के एसएच 17 पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: Adipurush : 'हनुमान भगवान नहीं थे', 'आदिपुरुष' के घोर विरोध के बीच मनोज मुंतशिर ने फिर छेड़ा नया विवाद
बजरंग दल ने किया फिल्म का बहिष्कार: बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूरी दुनिया के अराध्य प्रभु श्री राम, भगवान हनुमान, प्रभु लक्ष्मण, माता सीता की छवि को खराब करने का काम इस फिल्म ने किया है. बेतुके संवाद लिखे गए हैं. पूरी रामायण को बदलने का सुनियोजित षड्यंत किया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में ऐसे संवाद लिखे है, जो सड़क छाप हैं. इसलिए हमलोग इस फिल्म का बहिष्कार करते हैं.
हिंदुओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़: दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम बिरौल प्रखंड के हाटी कोठी चौक पर बॉलीवुड की नई रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष का विरोध करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, मनोज मुंताशीर का पुतला दहन किया. इस दौरान बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रिंस नायक ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म में हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए रामायण के भगवान राम, माता सीता सहित अन्य पात्रों का गलत चित्रण किया गया है.
रामायण का गलत चित्रण किया गया: वहीं रोशन सिंह ने कहा कि इस फिल्म के कारण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित हिंदुओं को ठोस पहुंचाया है. जिसको लेकर हमलोग इस फिल्म का पुरजोर विरोध करते हैं. वही उन्होंने कहा कि इस फिल्म में रामायण का गलत चित्रण किया गया है. इस लिए पुतला दहन किया गया. इस मौके पर सरोज यादव, चंद्रविजय यादव, अंकित सिंह, अमित, ऋषिकेश आचार्य, राहुल नायक सहित दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे.