दरभंगाः दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गुरुवार को कपड़े के एक पार्सल में हुए विस्फोट (Parcel Blast) की हाई लेवल जांच जारी है. अब इस जांच में आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस (ATS) की टीम भी शामिल हो गई है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार एटीएस (ATS) की तीन सदस्यीय टीम दरभंगा में सूफियान नामक उस व्यक्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है जिसके नाम से कपड़े का यह पार्सल बुक किया गया था. एटीएस की टीम ने हैदराबाद में भी इस ब्लास्ट (Parcel Blast) की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा स्टेशन पर सिकंदराबाद से ट्रेन से आए पार्सल में धमाका, मची अफरा-तफरी
हैदराबाद में जांच शुरू
मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने एटीएस के दरभंगा और हैदराबाद में जांच शुरू करने की पुष्टि की है. आईजी ने कहा कि दरभंगा पहले से आतंकी गतिविधियों के लिए चर्चित रहा है इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. गहनता से इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम दरभंगा और हैदराबाद पहुंची है.
![घटनास्थल से सैंपल इकट्टा करते अधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-ats-investigation-of-darbhanga-station-blast-pkg-7203718_19062021113327_1906f_1624082607_842.jpg)
गुरुवार को हुआ था विस्फोट
बता दें कि गुरुवार को सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से कपड़े के पार्सल का एक बंडल दरभंगा स्टेशन पहुंचा था. कुलियों ने इसे प्लेटफार्म संख्या 4 पर आई ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म संख्या 1 पर जैसे ही रखा कि उसमें विस्फोट हो गया था. कपड़े का यह बंडल किसी सूफियान नामक व्यक्ति ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से अपने ही नाम से दरभंगा के लिए बुक कराया था.
रेलवे की जांच में उसका नाम और पता फर्जी निकला और न ही यह व्यक्ति अब तक पार्सल लेने पहुंचा है. दरभंगा पहले से इंडियन मुजाहिदीन आतंकी संगठन का गढ़ माना जाता है. इसलिए जांच एजेंसियां गंभीरता से इस मामले की जांच की जा रही है.
बांका में विस्फोट से मदरसा हुआ जमींदोज
बता दें कि इससे पहले बिहार के बांका जिला के नवटोलिया गांव में आठ जून को सुबह आठ बजे विस्फोट हुआ है. विस्फोट की वजह से मस्जिद से सटा मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल से काफी दूर तक मलबा बिखर गया.
फॉरेंसिक टीम (Forensic Science Laboratory) की जांच में बारूद के अंश मिलने के बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौप दी गई. इस धमाके में इमाम मोहम्मद अब्दुल सत्तार मोमिन की मौत हुई थी.
![घटनास्थल से इकट्ठा किए गए सैंपल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-ats-investigation-of-darbhanga-station-blast-pkg-7203718_19062021113327_1906f_1624082607_393.jpg)
अररिया में भी हुआ था धमाका
बांका में हुए धमाके के बाद 11 जून को अररिया जिले में भी बम फटने की घटना सामने आई थी. इस धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामला बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड-9 का था. जहां बुधेश्वरी गांव में यह बम धमाका हुआ था. पुलिस ने मौके से दो जिंदा बम भी बरामद किए थे.