ETV Bharat / state

दरभंगा: BDO ने चार दिन से चल रहे आमरण अनशन को तुड़वाया, मांगों की पूर्ति का आश्वासन

दरभंगा में बीडीओ ने चार दिन से चल रहे आमरण अनशन को मंगलवार को तुड़वाया. इस दौरान उन्होंने सभी मांगों की पूर्ति का आश्वासन दिया.

darbhanga
आमरण अनशन को तुड़वाया
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:52 PM IST

दरभंगा (केवटी): प्रखंड के मुहम्मदपुर बाजार के पास लाधा में बनी एफसीआई गोदाम के कारण इलाके के आमलोगों को परेशानी हो रही है. दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नवीन चौधरी की अगुवाई में प्रारंभ किया गया अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन सोमवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया.

आमरण अनशन का आयोजन
सोमवार को बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया. आमरण अनशन का आयोजन मुहम्मदपुर महावीर मंदिर चौक पर किया गया. मानव अधिकार समिति मुहम्मदपुर के अध्यक्ष नवीन नवीन चौधरी और उपाध्यक्ष पूर्व जीपसदस्य संजीव कुमार हिमांशु आमरण अनशन पर रहेंगें.

समस्या के समाधान की मांग
इनके समर्थन में मंगलवार को मुहम्मदपुर बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी और शीघ्र समस्या के समाधान की मांग उठाई. धरना स्थल पर मौजूद नवीन चौधरी, संजीव कुमार हिमांशु, नवल किशोर यादव और पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवजीत चौधरी ने बताया कि इस गोदाम के बन जाने से सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. सुबह से शाम तक सड़क जाम का माहौल बना रहता है. जिसके कारण आवागमन की असुविधा होती है.

2 लोगों की मौत
सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. कई बार सड़क जाम के कारण लोगों की ट्रेन छूट जाती है. आंदोलनकारियों की मुख्य मांगों में इस गोदाम की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की है.

जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक प्रातः 8 से शाम 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने, बाजार समिति से मोहम्मदपुर पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण किए जाने और स्थानीय मजदूरों को गोदाम में कार्य दिए जाने की मांग धरना पर बैठे लोगों ने जोर-शोर से उठाई.

मौके पर पहंचे बीडीओ
लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जिसके बाद देर शाम बीडीओ महताब अंसारी और सीओ अजीत कुमार झा मुहम्मदपुर आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और उनकी सभी मांगों की पूर्ति का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया गया.

कई लोग रहे मौजूद
धरना कार्यक्रम में दिनेश मिश्र, समीर दयाल उर्फ दीपक, नारायणजी झा, सरिता कुमारी, विनीता देवी, सतेश चौधरी, भोगीलाल सिंह, दीपक कुमार झा, चंदेश्वर पासवान, राज कुमार यादव और नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे.

दरभंगा (केवटी): प्रखंड के मुहम्मदपुर बाजार के पास लाधा में बनी एफसीआई गोदाम के कारण इलाके के आमलोगों को परेशानी हो रही है. दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नवीन चौधरी की अगुवाई में प्रारंभ किया गया अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन सोमवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया.

आमरण अनशन का आयोजन
सोमवार को बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया. आमरण अनशन का आयोजन मुहम्मदपुर महावीर मंदिर चौक पर किया गया. मानव अधिकार समिति मुहम्मदपुर के अध्यक्ष नवीन नवीन चौधरी और उपाध्यक्ष पूर्व जीपसदस्य संजीव कुमार हिमांशु आमरण अनशन पर रहेंगें.

समस्या के समाधान की मांग
इनके समर्थन में मंगलवार को मुहम्मदपुर बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी और शीघ्र समस्या के समाधान की मांग उठाई. धरना स्थल पर मौजूद नवीन चौधरी, संजीव कुमार हिमांशु, नवल किशोर यादव और पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवजीत चौधरी ने बताया कि इस गोदाम के बन जाने से सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. सुबह से शाम तक सड़क जाम का माहौल बना रहता है. जिसके कारण आवागमन की असुविधा होती है.

2 लोगों की मौत
सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. कई बार सड़क जाम के कारण लोगों की ट्रेन छूट जाती है. आंदोलनकारियों की मुख्य मांगों में इस गोदाम की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की है.

जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक प्रातः 8 से शाम 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने, बाजार समिति से मोहम्मदपुर पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण किए जाने और स्थानीय मजदूरों को गोदाम में कार्य दिए जाने की मांग धरना पर बैठे लोगों ने जोर-शोर से उठाई.

मौके पर पहंचे बीडीओ
लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जिसके बाद देर शाम बीडीओ महताब अंसारी और सीओ अजीत कुमार झा मुहम्मदपुर आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और उनकी सभी मांगों की पूर्ति का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया गया.

कई लोग रहे मौजूद
धरना कार्यक्रम में दिनेश मिश्र, समीर दयाल उर्फ दीपक, नारायणजी झा, सरिता कुमारी, विनीता देवी, सतेश चौधरी, भोगीलाल सिंह, दीपक कुमार झा, चंदेश्वर पासवान, राज कुमार यादव और नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.