ETV Bharat / state

बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने नगर निगम के गेट पर किया हंगामा, लगाए कई आरोप - people who were deprived of flood assistance created a ruckus

बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने नगर निगम के मेन गेट पर हंगामा किया. साथ ही निगम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि सिर्फ अमीर लोगों को ही बाढ़ सहायता राशि दी गई है. लेकिन गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है.

Angry people create ruckus at Municipal Corporation Gate due to non-receipt of flood assistance
Angry people create ruckus at Municipal Corporation Gate due to non-receipt of flood assistance
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 2:25 PM IST

दरभंगा: जिले में बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज शहर के कई वार्डों के लोगों ने नगर निगम के मुख्य द्वार को जाम कर वहां हंगामा किया. लोगों ने नगर विधायक, महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने घंटों नगर निगम के अधिकारियों को निगम कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम बाढ़ सहायता राशि देने में भेदभाव कर रहा है. नगर निगम अमीर लोगों को सहायता दे रहा है लेकिन गरीब लोगों को इससे वंचित किया जा रहा है. स्थानीय निवासी जमीला खातून ने कहा कि बाढ़ सहायता की राशि उनके जैसे गरीब लोगों को नहीं मिली है, जबकि बड़ी बिल्डिंग वाले लोगों को राशि दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबको वोट चाहिए, लेकिन जीत जाने के बाद गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है.

Angry people create ruckus at Municipal Corporation Gate due to non-receipt of flood assistance
बाढ़ सहायता राशि से वंचित लोगों ने किया हंगामा

'बड़े-बड़े घरवालों को सिर्फ दिया जा रहा पैसा'
एक अन्य महिला सैमुन खातून ने कहा कि उनके मोहल्ले में बाढ़ पीड़ितों को पैसा नहीं मिला है. वहीं, उसके मुहल्ले में सड़क और नाले की भी सुविधा नहीं है. साथ ही एक परिवार में चार-चार बेटे-बहू हैं, उनको भी एक ही परिवार मान कर राशि दी जा रही है. लेकिन बड़े-बड़े घर वालों को पैसा मिला है लेकिन उनको नहीं मिला है.

पेश है रिपोर्ट

'हकदार लोगों को मिलेगी सहायता राशि'
इस मामले में दरभंगा नगर निगम के उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा ने कहा कि जो लोग भी बाढ़ सहायता राशि के हकदार हैं उन्हें राशि जरूर मिलेगी. जिन लोगों का नाम छूट गया है वे नगर निगम में अपने दावे के साथ आवेदन करें, उनके दावे की जांच के बाद उन्हें भी राशि दी जाएगी. लेकिन जो लोग योग्य नहीं होंगे उन्हें किसी कीमत पर राशि नहीं दी जाएगी.

दरभंगा: जिले में बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज शहर के कई वार्डों के लोगों ने नगर निगम के मुख्य द्वार को जाम कर वहां हंगामा किया. लोगों ने नगर विधायक, महापौर और नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने घंटों नगर निगम के अधिकारियों को निगम कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम बाढ़ सहायता राशि देने में भेदभाव कर रहा है. नगर निगम अमीर लोगों को सहायता दे रहा है लेकिन गरीब लोगों को इससे वंचित किया जा रहा है. स्थानीय निवासी जमीला खातून ने कहा कि बाढ़ सहायता की राशि उनके जैसे गरीब लोगों को नहीं मिली है, जबकि बड़ी बिल्डिंग वाले लोगों को राशि दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबको वोट चाहिए, लेकिन जीत जाने के बाद गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है.

Angry people create ruckus at Municipal Corporation Gate due to non-receipt of flood assistance
बाढ़ सहायता राशि से वंचित लोगों ने किया हंगामा

'बड़े-बड़े घरवालों को सिर्फ दिया जा रहा पैसा'
एक अन्य महिला सैमुन खातून ने कहा कि उनके मोहल्ले में बाढ़ पीड़ितों को पैसा नहीं मिला है. वहीं, उसके मुहल्ले में सड़क और नाले की भी सुविधा नहीं है. साथ ही एक परिवार में चार-चार बेटे-बहू हैं, उनको भी एक ही परिवार मान कर राशि दी जा रही है. लेकिन बड़े-बड़े घर वालों को पैसा मिला है लेकिन उनको नहीं मिला है.

पेश है रिपोर्ट

'हकदार लोगों को मिलेगी सहायता राशि'
इस मामले में दरभंगा नगर निगम के उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा ने कहा कि जो लोग भी बाढ़ सहायता राशि के हकदार हैं उन्हें राशि जरूर मिलेगी. जिन लोगों का नाम छूट गया है वे नगर निगम में अपने दावे के साथ आवेदन करें, उनके दावे की जांच के बाद उन्हें भी राशि दी जाएगी. लेकिन जो लोग योग्य नहीं होंगे उन्हें किसी कीमत पर राशि नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Sep 8, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.