दरभंगा: ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां ने बिहार के मदरसों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कारवां ने बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन और जिलों के डीईओ पर फर्जी ढंग से मदरसों को मंजूरी देने और उनके संचालन का आरोप लगाया है. कारवां ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
मदरसों में बड़े पैमाने पर चल रहा भ्रष्टाचार
ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा कि बिहार में मदरसों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केवल दरभंगा और मधुबनी जिले में ऐसे कई मदरसे हैं जो जमीन पर नहीं है और केवल कागज पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मदरसों के फर्जी कागजात तैयार कर दरभंगा और मधुबनी के डीईओ मंजूरी के लिए मदरसा बोर्ड और सचिवालय को भेजते हैं. जहां पैसे का बड़ा खेल होता है और इन मदरसों को मंजूरी मिल जाती है.
उन्होंने ऐसे कुछ मदरसों की सूची जारी की है. और कहा कि जमीन पर जाएं तो इन मदरसों के न तो भवन मिलेंगे और न ही वहां पढ़ाई होती दिखेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मदरसों के जमीन के दस्तावेज और दाखिल खारिज के कागज फर्जी होते हैं.
पढ़ें: सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में दरभंगा डाक प्रमंडल अव्वल, सांसद ने किया सौगात रथ को रवाना
एक ही व्यक्ति सौ-सौ मदरसों का ट्रस्टी
उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने ट्रस्ट बनाकर मदरसों के संचालन की नई व्यवस्था की थी, लेकिन यहां एक ही व्यक्ति सौ-सौ मदरसों का ट्रस्टी बनकर उनका संचालन कर रहा है. वहां बड़े पैमाने पर पैसों का नाजायज खेल चल रहा है. नजरे आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदरसों में चल रहे इस बड़े घोटाले की जांच करवाने की मांग की. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन और जिलों के डीईओ पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल को भी एक पत्र लिखा है.