दरभंगाः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा की राज्य काउंसिल की दो दिवसीय बैठक सोमवार की शाम दरभंगा में संपन्न (All India Kisan Mahasabha meeting) हुई. इस बैठक में बिहार के सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में बिहार में बाढ़ और सूखे की समस्या के स्थायी निदान की बात हुई. कोसी और बागमती नदियों के उद्गम स्थल पर नेपाल में हाई डैम बनाने की मांग की गई. साथ ही रबी के सीजन में किसानों को खाद-बीज के लिए हो रही परेशानी को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें- बिहटा में धान की खरीदी नहीं होने से किसान परेशान, आन्दोलन की चेतावनी
'केंद्र सरकार की ओर से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने की घोषणा देशभर के किसानों की जीत थी. बिहार के किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार में आंदोलन जारी रखेगा. रबी का सीजन चल रहा है और किसानों को फसल की बुआई के लिए खाद की परेशानी झेलनी पड़ रही है. खाद की कालाबाजारी जोरों पर है और सरकार उसे रोक पाने में सक्षम नहीं है. साथ ही किसानों की धान की खरीद नहीं हो पाने की वजह से वे औने-पौने दाम पर बिचौलियों को धान बेचने पर मजबूर हैं.' -राम कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान महासभा
उन्होंने कहा कि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और और धान की खरीद करने की मांग को लेकर राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा. राम कुमार झा ने कहा बिहार के 17-18 जिले हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं. कोसी और बागमती नदियों के उद्गम स्थल पर नेपाल में हाई डैम बनाने की मांग वर्षों पुरानी है. भारत सरकार नेपाल से बात कर उस डैम का निर्माण जल्द कराए. तभी बिहार को बाढ़ और सूखे से मुक्ति मिल सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानती है तो इसको लेकर भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान, बाजार में औने-पौने दाम पर लुट रही खून-पसीने से उगाई फसल
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP